आखिर कहां गया 2000 के वह गुलाबी नोट, जानिए भारतीय रिजर्व बैंक ने क्या अपडेट दिया…

आखिर कहां गया 2000 के वह गुलाबी नोट, जानिए भारतीय रिजर्व बैंक ने क्या अपडेट दिया…

देश में 2000 रुपये के नोट बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन हजारों करोड़ रुपये के ये नोट अभी भी लोगों के पास पड़े हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में जानकारी दी है कि कुल 2000 रुपये के नोटों में से 98 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. यानी करीब 2 फीसदी नोट अभी भी लोगों के पास पड़े हैं. यह एक बहुत बड़ी संख्या है और RBI इसको लेकर चिंतित है.

लोगों के पास 7,117 करोड़ रुपये?

हाल ही में केंद्रीय बैंक RBI ने 2000 रुपये के नोटों की वापसी का डेटा शेयर किया है और जानकारी दी है कि इस मूल्य के 98 फीसदी नोट बैंक में वापस आ गए हैं, इसके बावजूद लोगों के पास अभी भी 7,117 करोड़ रुपये के गुलाबी नोट छिपे हुए हैं.

शुरुआती दौर में इन नोटों को चलन से बाहर करने के बाद इनकी वापसी काफी तेजी से हुई, लेकिन अब ये नोट बड़ी मुश्किल से वापस आ रहे हैं.

अब तक कितने गुलाबी नोट वापस आए हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 1 जुलाई 2024 को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बाजार में 7581 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बचे हैं, जबकि ताजा आंकड़ों के अनुसार यह आंकड़ा अभी भी 7000 करोड़ रुपये से ऊपर है.

पिछले दो महीनों में केवल 320 करोड़ नोट ही वापस आए हैं. जबकि अक्टूबर का डेटा और भी चौंकाने वाला है जो दर्शाता है कि इसकी गति कितनी धीमी हो गई है. लोग 2000 रुपये के नोट क्यों नहीं बदल रहे हैं? इसके कई कारण हो सकते हैं.

सबसे पहले जानकारी का अभाव, हो सकता है कि कुछ लोगों को अभी भी पता न हो कि उन्हें 2000 रुपये के नोट बदलने हैं. जबकि कुछ लोगों के लिए बैंक या डाकघर जाना मुश्किल हो सकता है.

वहीं, कुछ लोग इन नोटों को कालेधन के तौर पर छिपा रहे होंगे. 2000 रुपये के नोट कहां और कैसे जमा करें? आप 2000 रुपये के नोट आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों या किसी नजदीकी डाकघर के जरिए जमा कर सकते हैं. 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments