परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : नवरात्र प्रारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव को क्षेत्र में कई जगह आमंत्रित किया गया था। किंतु उनका दौरा कार्यक्रम अचानक बाहर होने के चलते उनके बेटे चित्रांश ध्रुव प्रतिनिधि के रूप में रसेला क्षेत्र पहुंचे। जहां सर्व प्रथम वे ग्राम रसेला के शीतला मंदिर पहुंच पुजा अर्चना कर मत्था टेका, वहीं सभी ग्रामीणों से रूबरू होते हुए भेंट मुलाकात की। तत्पश्चात वे ग्राम हीराबतर पहुंचे एवं नदीपारा चौक के दुर्गा मंदिर पहुंच पुजा अर्चना की, वहीं ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए मंचासीन किए। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं छुरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा भी पहुंच दुर्गा पूजा में शामिल होकर सभा को संबोधित करते हुए सभी को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, वहीं कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप सिंह नेताम के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया। एवं ग्राम हीराबतर के बजरंग चौक दुर्गा मंदिर पहुंच मत्था टेकने के बाद वे ग्राम भरूवामुड़ा के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पहुंच पुजा अर्चना कर सभी ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर रूबरू हुए। एवं देर शाम वे क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी जटियाई मंदिर पहुंचे जहां ग्रामीणों एवं समिति के पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया, साथ ही उन्होंने ज्योति कलश का दर्शन कर सभी ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए उनके समस्याओं से अवगत हुए।
वहीं ग्रामीणों के द्वारा दिए आवेदनों को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कहा कि इन समस्याओं का त्वरित निदान हेतु विधायक को देते हुए उनकी बातों को वे गंभीरता से रखेंगे।
इस दौरान उनके साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा के अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सैय्यद चिराग अली, जनपद सदस्य वीरेंद्र ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमृत पटेल, ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप सिंह नेताम, ईश्वर नेताम, के साथ स्थानीय व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Comments