राजनंदगांव : शासकीय विज्ञान महाविद्यालय राजनंदगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम कीया गया। स्वच्छ भारत अभियान के शुभारंभ की दसवीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने के लिए 2 अक्टूबर 2024 स्वच्छता ही सेवा अभियान (एसएचएस) 2024 का आयोजन किया गया । एसएचएस 2024 की विषय वस्तु “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिको की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित किया जाएगा। इसके अंतर्गत महत्वपूर्ण स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा – श्रमदान गतिविधियां, संपूर्ण स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करना, स्वच्छता में जन भागीदारी द्वारा नागरिकों को स्वच्छता प्रयासों में सम्मिलित करना आदि। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ सुमन बघेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता का महत्व बताया एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया । महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष रवि सिन्हा ने भी विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया और उनसे व्यक्तिगत स्तर से लेकर ग्राम, मोहल्लों, एवं महाविद्यालय स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी एस आर कन्नोजे , उमरे मैडम। एवं प्रो. परेश वर्मा , प्रो. आशानंद माखीजा एवं अन्य प्रोफेसर प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे। एनएसएस के स्वयंसेवक बच्चों ने महाविद्यालय के खेल परिसर में साफ - सफाई, एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण और श्रमदान करके अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के पश्चात महविद्यालय के गोद ग्राम रामपुर जाकर ग्रामीणजनों के बीच ग्राम की साफ सफाई एवं स्वच्छता और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।



Comments