परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद् गरियाबंद के जिलाध्यक्ष संत मारुति नंदन शरण महराज कुड़ेरादादर आश्रम पहुंच संगठन के प्रदेश सचिव संत अंजनीनंदन शरण महराज से मुलाकात की। वहीं संगठन के कई मुद्दों पर भी गहन चर्चा की। वहीं अंजनी आश्रम में पिछले कई वर्षों से प्रज्जवलित अखंड ज्योति का दर्शन कर पुजा अर्चना करते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं अंजनी आश्रम में प्रज्जवलित अखंड ज्योति का दर्शन करने दुर दुर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु पहुंचते हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा राज्य से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव के साथ अन्य संतगण में उपस्थित रहे।
Comments