दो दिवसीय प्राकृतिक खेती पर किसानों को दी गई प्रशिक्षण

दो दिवसीय प्राकृतिक खेती पर किसानों को दी गई प्रशिक्षण

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  : प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर द्वारा दो दिवसीय प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण ग्राम पंडरीपानी में आयोजित हुआ। यह प्रशिक्षण सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास परियोजना के परियोजना समन्वयक भारत भूषण ठाकुर के दिशा निर्देश में एवं पूरब धुरंधर ,काजल कश्यप के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें प्रशिक्षण  का शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में ग्राम पटेल गेंदलाल ध्रुव ग्राम विकास समिति अध्यक्ष बलराम ध्रुव मोहन निर्मलकर जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह क्षत्रिय प्रशिक्षक लीलाराम साहू के द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया तथा सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास परियोजना के संबंध में जानकारी जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि इस परियोजना में मुख्य रूप से कौशल विकास प्रशिक्षण युवाओं के लिए एवं किसानों के लिए जैविक खेती, मिश्रित खेती, दलहन तिलहन, मिलेट खेती, को बढ़ावा देना एवं शासन के जितने भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है उसका लोगों के साथ जुड़ाव करवाना तथा पॉलिसी एडवोकेसी का कार्य मुख्य है इसके पश्चात प्रशिक्षण में प्रशिक्षक लीलाराम साहू नवापारा राजिम जो कि वर्ष 2017 में राष्ट्रपति के द्वारा पुरुस्कार प्राप्त है  इन्होंने प्राकृतिक खेती की आवश्यकता तथा उसके महत्व के बारे में जानकारी दिया गया।

इसके अलावा जैवक खाद निर्माण जैविक कीटनाशक निर्माण जीवामृत निर्माण बीज शोधन बीज उपचार उन्नत किस्म के बीच का चयन करने की तरीका, हरित खाद ,नाडेप खाद ,वर्मी कंपोस्ट ,के बनाने की विधि तथा फसलों में विभिन्न प्रकार के लगने वाले रोग बीमारी के लक्षण बचाव के तरीका की जानकारी दिया गया इसके साथ ही सहयोगी प्रशिक्षण चंद्रशेखर साहू ने मशरूम बनाने की विधि की संक्षिप्त जानकारी दिया गया। इस प्रशिक्षण में नकुल ध्रुव नागेंद्र ध्रुव जैतराम, भोलाराम  भागबाई सुरहीन बाई, कुमारी बाई,हुमलाल, रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह राजपूत ने किया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments