खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई : जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला केसीजी में आज दिनांक 04/10/2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी0 के द्वारा वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रीमती नेहा पाण्डेय अति0 पुलिस अधीक्षक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ, गंडई़ श्री लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त मीटिंग लिया गया मीटिंग दौरान अपराध नियंत्रण के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को नवीन कानून को ध्यान में रखते हुये थानों में लंबित अपराधो एवम शिकायतो को शीघ्र निकाल करने कहा गया साथ ही रोड ऐक्सिडेंट मामले में आईरेड पोर्टल एवम वीडियो ग्राफी करने हेतु विशेष हिदायत दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने साइबर संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्रामों एवं कस्बो में समर्थ अभियान के तहत अधिक से अधिक साइबर जागरूकता, नवीन कानून के बारे में लोगो को जागरूक करे स इसके अतिरिक्त साइबर संबंधी अपराधो के बारे में लगातार ठगे जा रहे आम जनता के समस्याओं का निराकरण करे । थानों में पंजीबद्व अपराधों , शिकायतों, मर्ग, को अधिक से अधिक निकाल करें।
लंबित चालानो को माननीय न्यायालय में अविलम्ब पेश करें। लंबित बिसरा की नष्टीकरण हेतु शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। समर्थ अभियान के तहत आम जनता को यातायात नियमों एवं साइबर संबंधी जानकारी प्रदान करें। अपराध नियत्रंण हेतु पूर्व में गिरफ्तार व्यक्तियों के फिन्गर प्रिन्ट एवम संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक करने हेतु सक्त हिदायत दिया गया। एवं अवैध तरीके के कर रहे शराब माफियाओ एवं गांजा तस्करों के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिससे की आम जनता परेशान न हो। वहीं सड़क दुर्घटना में नियंत्रण हेतु चौक चौराहों पर बेहतर पुलिसिंग कर अनियंत्रित गाड़ियों पर नियंत्रण करने एवं यातायात नियमो का पालन किया जा सके इसके बारे में विशेष समझाईस दी गई। उपरोक्त मीटिंग में रक्षित निरीक्षक श्री के0देव राजू, निरीक्षक श्री जितेन्द्र बंजारे (थाना प्रभारी खैरागढ़), श्री राजेश देवदास (थाना प्रभारी बकरकट्टा) निरीक्षक श्री अनिल शर्मा (साइबर सेल प्रभारी), निरीक्षक श्री शिवशंकर गेन्दले (थाना छुईखदान), निरीक्षक श्री भीमसेन यादव (थाना प्रभारी गण्डई), श्री धर्मेंद्र वैष्णव (थाना प्रभारी साल्हेवारा), श्री आलोक साहू (थाना प्रभारी मोहगाव), उनि0श्री मोरध्वज देशमुख, (थाना प्रभारी गातापार), उनि0 श्री कैलास साहू (थाना प्रभारी ठेलकाडीह), श्रीमती सविता वर्मा सहायक उप निरीक्षक (पुलिस नियंत्रण कक्ष केसीजी), श्री एम.एल.भांडेकर ओपी जालबांधा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उप. निरीक्षक श्री रामचन्द्र साव, सउनि श्री सुरेश पटेल, प्रधान आरक्षक आशीष वर्मा व अन्य शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थें।
Comments