विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार छात्रा ने पी.वी.टी.जी. की मेरिट सूची मे बनाई जगह 

विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार छात्रा ने पी.वी.टी.जी. की मेरिट सूची मे बनाई जगह 

कु. प्रीति कमार को शिक्षकों ने दी बधाई

 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा: छुरा जनपद के पिपरछेड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी प्रीति कमार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा विज्ञान संकाय मे सम्मिलित होकर 75.60अंक प्राप्त कर विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग मेरिट लिस्ट में जगह बनाई।जिसके लिये जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों ने प्रीति कमार को बधाई दी। वहीं शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष गोविंद राम यादव ने बताया कि कुमारी प्रीति ग्राम के कमार पारा निवासी मोहन कमार की पुत्री है जो छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है।विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग से आती है।मेधावी छात्रा प्रीति कमार के इस उपलब्धी पर विद्यालय परिवार से प्राचार्य जी .एल.नायक,गोविंद यादव,बिसहत राम ध्रुव,सरपंच नीरा बाई ध्रुव विद्यालय की व्याख्याता जोहत राम यादव,विनोद वर्मा,योगेश ठाकुर,दीनदयाल टंडन,शिक्षिका प्रतिमा मनिकपुरी,चम्पेश्वरि ध्रुव,डागेश्वरि साहू,मनीषा भोई,मोनिका  सिह,एकता तिवारी,बुद्धि सागर सोम,संजीत निषाद,फट्टेलाल साहू ,दिपक,प्रवीण द्विवेदी,चैन सिंग,लीला राम कमार, ने प्रीति कमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए,ग्राम एवं विकास खण्ड का नाम रोशन करने के लिये बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments