डोंगरगढ़ : शहर में पहली बार वार्ड नंबर 8 स्थित माध्यमिक व प्राथमिक शाला नंबर 3 में वार्ड पार्षद ने एक अनोखी पहल करते हुए विगत दिनों न्यौता भोज का आयोजन किया है, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा उनके परिजनों को भी सम्मान न्योता भेज कर स्कूल परिसर में भोजन कराया गया, जिसमें दाल, चावल, खीर, पूरी, सब्जी, भजिया, पापड़ सभी प्रकार के व्यंजन शामिल थे। शहर में पहली बार इस प्रकार के आयोजन होने से स्कूली बच्चों के परिजनों के साथ-साथ वार्ड में काफी उत्साह देखने को मिला है। इसी कड़ी में पार्षद व शाला परिवार द्वारा स्कूल में स्वच्छता अभियान भी चला कर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है।
वार्ड की पार्षद अलका जयेस सहारे ने चर्चा में बताया कि बच्चे जो कि देश का भविष्य है, उन्हें स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ स्कूल आने में उनकी रुचि बढ़े, इस उद्देश्य से उन्हें न्यौता भोज करा कर प्रोत्साहित किया गया। इस आयोजन में स्कूली बच्चे व उनके परिजनों को शामिल करके स्कूल में एक बेहतर वातावरण बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर मिडिल शाला प्रभारी प्राचार्य विभा सिंह, शिक्षक सीएच रानी, मीणा पड़वार, गीता चंद्रवंशी, प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल, आंगनबाड़ी से वंदना मेश्राम सहित शाला व आंगनबाड़ी के बच्चे एवं परिजन उपस्थित थे।
Comments