साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में साइबर फ्राड के प्रति जागरूक करने के सी जी पुलिस पहुँच रही जन जन तक ..

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में साइबर फ्राड के प्रति जागरूक करने के सी जी पुलिस पहुँच रही जन जन तक ..

  राजनांदगांव :  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छ ग .शासन के निर्देशन में, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में, केसीजी जिले में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में व्यापक रूप से साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा मनाए जा रहा है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति आम जन मे जागरूकता बढ़ाना है। पखवाड़े में अधिक से अधिक लोगों को साइबर वॉलिंटियर के रूप में पहचानकर , उन सभी से साइबर वॉलिंटियर साइबर प्रोग्रामर की टीम तैयार कर इस लगातार आम जन को जागरूक करने का अभियान निरंतर आगे बढ़ाया जावेगा। पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूल, कांलेज, शासकीय और निजी संस्थानों  ग्रामो ,शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर अपराधों से बचाव हेतु लोगों को शिक्षित जागरूक किया जा रहा है। 

जन जागरूकता अभियान के दौरान विशेष रूप से सोशल मीडिया,  प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है  इसके अलावा साइबर सेल द्वारा केसीजी साइबर जन जागरूकता से सम्बंधित पोस्टर जानकारी  विभिन्न माध्यमो से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर सुरक्षा संबंधी संदेश, वीडियो और पोस्ट साझा किए जा रहे है। नुक्कड़ नाटक, शॉर्ट वीडियो, स्टोरी पोस्टर, बैनर और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जन जागरूकता फैलाई जाएगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन वर्कशॉप्स का आयोजन भी किया जाएगा, जहां साइबर हेल्पलाइन 1930 और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को (ट्विटर) सोसल मीडिया मे साइबर दोस्त को फॉलो करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

साइबर पखवाड़ा के अंतर्गत  केसीजी पुलिस द्वारा  सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत  ऐसे स्थान जंहा आम जनों की उपस्थिति अधिक रहती है बैंको,एटीएम,शासकीय कार्यालयो, विश्वविद्यालय, विद्यालयों ,चौक चौराहे ,होटलो,निजी संस्थानों में सायबर टीम द्वारा सायबर अपराध एवम उससे बचने के उपाय के विषय में पोस्टर चस्पा कर आम जनों को जागरुक करने प्रयास किया जा रहा है सोशल मिडिया में होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु नागरिकों को सजग रहने व सुरक्षित रहने के सभी को सुझाव देने के साथ साथ  सार्वजनिक स्थान, चौक चौराहों, वर्कशॉप, निजी संस्थाओं में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है  पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने भरोसा जताया है कि जनता के सहयोग से इस पखवाड़े को सफलतापूर्वक मनाया जाएगा और साइबर अपराधों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का यह प्रयास  केसीजी जिले में अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा गौरतलब है कि के सी जी पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में दिनांक चार सितंबर 2024 को एक साथ 218 स्थानों पर 35000 लोगो को साइबर फ्राड के प्रति जागरूक कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सुनहरे अक्षरों में जिला के सी जी का नाम अंकित कराया था ।।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments