भागवत साहू के माता जी के अंतिम संस्कार में उमढ़ा जन सैलाब

भागवत साहू के माता जी के अंतिम संस्कार में उमढ़ा जन सैलाब

राजनांदगांव :  ग्राम टेडेसरा निवासी एवं जिला साहू संघ राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष भागवत साहू और देवलाल साहू के माता जी श्रीमती तेजबती साहू का (95) वर्ष के आयु में 7 अक्टूबर को निधन हो गया था। जिनके 08 अक्टूबर को अंतिम दर्शन व दाह संस्कार कार्यक्रम गांव वाले सामाजिक लोग नेता सहित प्रदेश के नेता शामिल हो हुए। इस दौरान सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा के लिए भगवान के श्री चरणों में स्थान देने और परिवार वालों को इस दुख की घड़ी को सहन करने क्षमता प्रदान करें। 

इस अवसर पर श्री टहल सिंह साहू प्रदेश साहू संघअध्यक्ष प्रमोद साहू भीखम साहू प्रदेश उपाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव के संरक्षक डाक्टर नीरेंद्र साहू कमल किशोर साहू  महामंत्री नीलमनी साहू मोती साहू सलाहकार पूर्व विधायक छन्नी साहू  भुनेश्वर बघेल जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व जिला अध्यक्ष पदम कोठारी  सुदेश देशमुख पूर्व महापौर अमरनाथ साहू पूर्व महांमंत्री हेमंत कुमार साहू अध्यक्ष डोंगरगांव  हंसराज साहू साहू अध्यक्ष डोंगरगढ सलाहकार उपाध्यक्ष नीरा साहू,माधव साहू संगठन सचिव महेश साहू संगठन सचिव चन्दन साहू संगठन सचिव हेमंत साहू डोंगरगढ नरेंद्र साहु चंद्रशेखर साहू अध्यक्ष सिंघोला मंडल श्री रूपेश साहू श्रीमती केसरी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ श्रीमती अंजू साहू मुनेश्वरी साहू हेमनाथ साहू संयोजक युवा रामाकांत साहू प्रकोष्ठ तहसील हरिश्चंद्र साहू देवेन्द्र साहू आमगांव जगमोहन साहू तुकाराम कमलेश साहू लोकेश साहू जिला साहू संघ के अनेक पदाधिकारी सहित नेता हुआ प्रदेश के नेता उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments