राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने हाल ही में नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का निचे मंदिर के इस पवित्र स्थल पर उनका आत्मीय स्वागत किया।
श्री बघेल ने प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में श्री बघेल के आगमन से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस दौरान विष्णु लोधी पूरे समय श्री बघेल जी के साथ चर्चा करते हुए दिखे ।
इस अवसर पर विधायक दलेश्वर साहू, विधायक भोला राम साहू, विधायक हर्षिता बघेल , पूर्व ऊर्जा मंत्री धनेश पटीला, केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान, डोंगरगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय राज सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धीरज मेश्राम, पूर्व शहर अध्यक्ष संजू गोमास्ता, ट्रस्टी अनिल गट्टानी, संध्या देश पांडे, शिशु पाल भारतीय आदि गणमान्य नागरिक, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में मंदिर के श्रद्धालु भी उपस्थित रहे ।
Comments