रायपुर, 09 अक्टूबर 2024 : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल गुरूवार 10 अक्टूबर को महासमुंद जिले में आयोजित प्रधानमंत्री आवास मेला में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री बघेल सबेरे 11ः45 बजे रायपुर निवास से ग्राम पटेवा महासमुंद के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12ः45 बजे पटेवा पहुंचेंगे एवं स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय “आवास मेला“ कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल दोपहर 2 बजे पटेवा महासमुंद से रायपुर लौट आएंगे।
Comments