तहसील कार्यालय प्रांगण लवन में शान्ति समिति की बैठक आयोजित रहा

तहसील कार्यालय प्रांगण लवन में शान्ति समिति की बैठक आयोजित रहा

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : आगामी विजय दशमी पर्व एवं दुर्गा विसर्जन को लेकर शासन प्रशासन के आदेश पर  तहसीलदार के कुशल निर्देशन ,थाना प्रभारी शशांक सिंह के कुशल नेतृत्व में तहसील कार्यालय  प्रांगण लवन में बुधवार 9 अक्टूबर को शान्ति समिति की विशेष बैठक का आयोजन रहा।जिसमें तहसील आसपास गॉव के कोटवार, जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों सहित प्रेस क्लब लवन के सदस्यों की उपस्थिति रहा।उक्त बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, नायाब तहसीलदार निशा वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल साहू ,गोलू कैवर्त जिला संगठन प्रभारी श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ बलौदाबाजार व अध्यक्ष प्रेस क्लब लवन ,राकेश साहू ,कोटवार मोहन ,राजेश चौहान, सहित सरपंच प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहा।उक्त बैठक में माँ दुर्गा का विसर्जन तालाबों व नदियों में करते वक्त किसी भी प्रकार की नशापान से दूर रहने की बात पर रोशनी डाले गए हैं  साथ ही साथ शान्ति व्यवस्था भंग नहीं करने का अपील भी थाना प्रभारी एवं तहसीलदार के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों से किये गए हैं।लायन आर्डर बनाए रखने की अपील भी किये गए हैं।दसहरा पर्व पर विशेष पेट्रोलिंग बल गस्त करते रहेंगे की बात थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को बताया गया।ट्रैफिक व्यवस्था की भी स्थिति नियंत्रण किये जायेंगे की चर्चा पर रोशनी डाला गया।तहसीलदार किशोर वर्मा ने बताया कि सभी गॉव में पर्व विशेष के चलते शान्ति व्यवस्था बनाए रखना है।कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ें उसके पहले पुलिस को तत्काल सूचना दिये जाने की अपील उपस्थित लोगों के समक्ष किये गए हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments