ए व्ही एम चिटफंड कंपनी के विरुद्ध हित ग्राही जमाकर्ताओं ने डॉ. रमन सिंह एवं जिला कलेक्टर से भेंट कर हितग्राहियों का जमा रकम वापस दिलाने की मांग रखी

ए व्ही एम चिटफंड कंपनी के विरुद्ध हित ग्राही जमाकर्ताओं ने डॉ. रमन सिंह एवं जिला कलेक्टर से भेंट कर हितग्राहियों का जमा रकम वापस दिलाने की मांग रखी

राजनांदगांव : ए व्ही एम चिटफंड कंपनी के विरुद्ध हित ग्राही जमाकर्ताओं ने स्पीकर हाउस विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल  से भेंट कर चिटफंड कम्पनी के विरुद्ध कार्यवाही कर हितग्राहियों का जमा रकम लगभग 500 करोड़ शाशन द्वारा जप्ती कर वापस दिलाने की रखी मांग,हितग्रहियों ने रमन सिंह एवं जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत में दि एवं मौखित रूप से बताया कि ए वी एम के डायरेक्टर अनिल साहू निवासी टेड़ेसरा द्वारा लगभग 20 करोड़ की प्रॉपर्टी को शिकायत उपरांत हितग्रहोयो को देने शासन द्वारा जप्ती न बना ले इस उद्देश्य से शाशन की आंखों में धूल झोंकने के लिए लगभग 20 करोड़ की समाप्ति जो कि हित ग्राहियों के खून पसीने की कमाई कम्पनी के जमा रकम से खरीदी गयी थी उसे शासन के द्वारा जप्त केरने के डर से शिकायत उपरांत जेल जाने से पहले ही अपने बी वी बच्चों के नाम से हस्तांतरित कर दिया ताकि शासन द्वारा कार्यवाही से बचा जा सके और हुआ भी ऐसा ही शासन द्वरा जप्ती कार्यवाही की गई तो मात्र 3 डिसमिल जगहअनिल साहू के नाम  होना पाया गया मात्र 90 हजार की ही शासन द्वारा जप्ती कार्यवाही कर हितग्रहोयो के देने कार्यवाही हुई ।

हितग्राहियों को जब भनक लगी इस बात की  अनिल साहू द्वारा लगभव 20 करोड़ की प्रॉपर्टी को शाशन द्वरा कार्यवाहीँ से बचने के उद्देश्य से अपने बी वी बच्चों रिस्तेदार के नाम से रजिस्टरी करा चुका है तब हितंग्राहियों  ने छान बिन कर राजनादगांव रजिस्टरार ऑफिस से रजिस्ट्री नकल निकलवाये तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि लगभग 20 करोड़ कि सम्पति जो कि चिट फंड कम्पनी से अर्जित की गई थी उसे अपने बीवी बच्चो के नाम हस्तांतरित कर चुका है ,चिट फंड कम्पनी के पैसे से लगभग 1 करोड़ का मकान ग्राम टेड़ेसरा में बना रखा है,25 लाख की नई कार में घूम रहा है,करोडो बैंक बैलेंस बैंक ऑफ बड़ौदा ,एवं राजनंदगांव के बैंक में हेराफेरी कर बी वी बच्चो एवं अपने नाम पर रखा है जिसकी शाशन द्वारा जाँच कर जप्ती  कार्यवहीँ की जाए और हम गरीब किसान ग्रामीणों के खून पसीने की कमाई को छल कर दुगुना तिगुना करने की लालच प्रलोभल देककर जमा कर हड़प  कर ऐस की जिंदगी जी रहे क्योकि ये भाजपा के नेता है उनका संरक्षण में कार्यवाही से बचते आ रहे है साहब ऐसे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और हम गरीब ग्रामीणों को न्याय मिले  ये अपनी बात रखी,
डॉ रमन सिंह एवं जिला कलेक्टर दोनो द्बारा ऐसे दोषियों को बक्सा नही जाएगा जांच कर कड़ी कार्यवाही का आस्वाशन दिया गया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments