हाथ में झाड़ू लेकर चिखली पहुंचे पार्षद राजेश गुप्ता, महापौर के वार्ड में चलाया सफाई जागरूकता अभियान

हाथ में झाड़ू लेकर चिखली पहुंचे पार्षद राजेश गुप्ता, महापौर के वार्ड में चलाया सफाई जागरूकता अभियान

राजनांदगांव :  इंदिरा नगर वार्ड नंबर 41 के  पार्षद एवं पूर्व महापौर परिषद के विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के चेयरमेन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी/एसटी विभाग, कांग्रेस लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के बिंद्रा नवागढ़ एवं डोंगरगढ़ प्रभारी राजेश गुप्ता चंपू इन दिनों अपने द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के  कार्यों के चलते चर्चा में है।
क्षेत्रीय पार्षद राजेश गुप्ता चंपू साफ-सफाई को लेकर इतना संवेदनशील है कि वे  हाथ में झाड़ू लेकर स्वयं के वार्ड की सफाई कर रहे हैं।उसके अलावा वे शहर के अन्य वार्डो में भी लोगों के बीच पहुंचकर स्वंय की द्वारा गठित  स्वच्छता टीम के माध्यम से सफाई व्यवस्था संभाले हुए हैं और इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को नवरात्रि के महाअष्टमी तिथि के पावन पर्व को पार्षद राजेश गुप्ता चंपू का स्वच्छता ही सेवा अभियान की टीम महापौर के वार्ड चिखली वार्ड पहुंचकर चांदनी चौक पर स्थित नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति ,सरस्वती उत्सव समिति प्यारेलाल चौक ,श्री शीतला माता मंदिर ,मां शारदा पूजा उत्सव समिति ठाकुर देव चौक ,जय मां दुर्गा उत्सव समिति ,मां विघा सरस्वती उत्सव समिति एवं जय मां शारदा शीतला माता मंदिर पहुंच मार्ग पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया।

गौरतलब हो कि इस सफाई व्यवस्था अभियान में स्वच्छता कर्मियों के बीच  राजेश गुप्ता चंपू  स्वंय हाथ में झाड़ू लिए बीना कुछ कहे,अपना परिचय दिए बीना ही क्षेत्र के आसपास जहां गंदगी और साफ सफाई  का अभाव होता है वहां पर लोगों से बीना कुछ कहे हाथ में झाड़ू लिए कठिन परिश्रम करते नजर आते हैं।जब लोगों को मालूम पड़ता है कि यह जो व्यक्ति हमारे क्षेत्र में  सफाई व्यवस्था को ठीक करने में जूटा इंसान कोई सफाई कामगार नहीं यह तो इंदिरा नगर का पार्षद राजेश गुप्ता चंपू है तो जनमानस अपना संकोच छोड़ पार्षद राजेश गुप्ता के साथ सफाई व्यवस्था में जी जान से जूट जातें हैं जो कि तारीफें काबिल होती है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments