पीएम आवास योजना के तहत हर गरीब का सपना हो रहा साकार - केशरी ध्रुव,हितग्राहियों को किया गया स्वीकृति पत्र एवं चाबी का वितरण

पीएम आवास योजना के तहत हर गरीब का सपना हो रहा साकार - केशरी ध्रुव,हितग्राहियों को किया गया स्वीकृति पत्र एवं चाबी का वितरण

परमेश्वर राजपूत,  गरियाबंद/छुरा  :  प्रधानमंत्री आवास एवं जनमन योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को आवास से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेम्हरा में आवास मेला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सेम्हरा में कुल 39 नवीन आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई है। विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लिए कुल  19 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई। सभी हितग्राहियों ने योजना के तहत निर्मित अपने आवासों को रंगोली एवं तोरण पताका से सजाकर इस पल के साक्षी बने। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मेला  कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव ,जनपद पंचायत छुरा  अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर ,दीपक चंद्राकर,सरपंच ग्राम पंचायत सेम्हरा नीलकमल नागेश,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा आर के ध्रुव ,प्रधानमंत्री आवास योजना ब्लॉक समन्वयक हर्षा वर्मा, तकनीकी सहायक, कपिल ध्रुव, पंचायत सचिव आदि शामिल रहे। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में केशव चंद्राकर, प्रीत राम सिन्हा को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही रेवती बाई संतोष साहू का भूमि पूजन एवं निर्माण कार्य  पूर्ण किए जाने पर  रामेश्वरी बाई कमार, गणेश राम सिन्हा एवम प्रेमलाल ध्रुव को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण करते हुए उनका विधिवत गृह प्रवेश कराया गया। 
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि  के रूप में शामिल नीलकंठ ठाकुर  ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदायों को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस प्रकार पीएम जनमन आवास योजना लाभार्थियों के जीवन में न केवल सुधार ला रहा है, बल्कि पक्के मकान के सपनों को साकार करने का अवसर भी प्रदान कर रहा है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की एक नई दिशा मिल रही है, जिससे समाज के पिछड़े वर्ग को ऊपर लाने का काम किया जा रहा है। जनपद अध्यक्ष तोकेशवरी मांझी ने कहा कि जो व्यक्ति भी पिछले सर्वे के दौरान आवास सूची में शामिल नहीं हो पाये थे ऐसे गरीब और बेघर परिवार अब आगामी समय में अपना नाम सर्वे के माध्यम से जुड़वा पाएंगे ।

आवास योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है इसका मुख्य उद्देश्य हर गरीब को पक्का छत मुहैया करवाना है।मुख्य अतिथि रही केशरी ध्रुव ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर एक पक्का छत हो और उसका जीवन सुकून से भरा हो, यही पीएम जनमन आवास योजना का उद्देश्य है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व राज्य की विष्णुदेव सरकार गरीबों के सपने को साकार करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में मुख्यकार्यपालन अधिकारी रूपकुमार ध्रुव व ब्लॉक समन्वयक हर्षा वर्मा ने विस्तारपूर्वक ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की एवं समय सीमा का ध्यान रख कर सुविधायुक्त आवास निर्माण की बारिकियों के बारे में बताया। इस अवसर पर अच्छे कार्य किए जाने हेतु ग्राम रोजगार सहायक अनिल चंद्राकर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस योजना के हितग्राहियों ने बताया कि आर्थिक स्थिति के कारण हर किसी का सपना साकार नहीं हो पा रहा था। हमारे सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना वरदान साबित हो रही है। इसके लिए हम परिवार सहित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। लाभार्थियों ने बताया कि पहले अपने पुश्तैनी कच्चे आवास में रहते थे। बरसात के मौसम में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।  प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान में मिली राशि से अपना पक्का मकान बनाकर अब वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रह रहे हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments