राजनांदगांव : नंदई के बहुत बड़े भाजपा नेता द्वारा 11 10.2024 को किसी दूसरे के माध्यम से रामाधीन मार्ग प्रार्थी को बुलाया गया और चमकाया गया कि अधिकारी भ्रष्ट है मैं जानता हूं इसको मैं ही लाया हूं कांग्रेसी है तो क्या हुआ मेरा मित्र है तेरा बिल नहीं निकलेगा और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी मैं बहुत बड़ा गुंडा हूं कहां जल्दी से जल्दी टू राजनांदगांव छोड़ने की तैयारी कर ले प्रार्थी सहमा हुआ है और उसके घर जाकर आज जान से मत मारना करके निवेदन किया उसने निवेदन स्वीकार किया और कहा तेरे बिल का पैसा नहीं निकलेगा मैंने अधिकारी को बोल दिया है दूसरे के नाम से टेंडर निकालकर प्रार्थी के पैसे को रफा दफा करो तभी तू जान से बच पाएगा प्रार्थी के बिलों को करीबन 2 महीना बहाने बाजीगर कर जमा किया गया और एक भी बिल को नहीं निकल गया प्रार्थी का आर्थिक शोषण कर लिया गया 10 परसेंट तक की मांग प्रार्थी से की जा रही है जिसे प्रार्थी ने मना कर दिया तो उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
विद्युत मंडल का विभाग सीएम साहब के अधीन है यहां यहां सीएसईबी में प्रोजेक्ट विभाग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुकेश साहू के यहां कोई भी आवेदन उसे शर्त पर रिसीव किया जाता है जब साहब बोलेंगे नौ दिनों तक प्रार्थी का आवेदन रिसीव नहीं किया गया क्योंकि साहब मना किए थे ऐसा रिसीव करने वाले ने कहा विश्वकर्मा जी उनके अधीन के अधिकारी ने 20 अगस्त 2024 से 28 अगस्त 2024 तक प्रार्थी का आवेदन नहीं लिया गया 29 अगस्त को प्रार्थी के आवेदन को फड़वा दिया गया और अपने हिसाब से अधिकारियों द्वारा आवेदन बनवाया गया प्रार्थी से तब रिसीव लिया गया मुख्यमंत्री जी के विभाग का यह हाल है अधिकारियों को मालूम नहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनुशासित सरकार है आपराधिक षड्यंत्र के तहत प्रार्थी से आवेदन लिखवाया गया और रिसीव लिया गया जिसकी शिकायत उनके परिवार वालों ने चीफ इंजीनियर राजनंदगांव को कल लिखित में की है मुख्यमंत्री के विभाग में अधिकारी आपराधिक षड्यंत्र रच रहे हैं और आर्थिक लाभ के लिए कुछ भी कर रहे हैं दूसरों से मिली जानकारी के अनुसार मैं इसकी पुष्टि नहीं करता वह बताते हैं अधिकारी बोलते हैं पैसा देकर आए हैं और हमें संरक्षण प्राप्त है भ्रष्टाचार की सीमा लग गए हैं।
मुख्यमंत्री के अधीन विद्युत विभाग राजनांदगांव के प्रोजेक्ट संभाग में जमकर भ्रष्टाचार प्रार्थी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि प्रार्थी ने अपनी पूरी मेडिकल रिपोर्ट 1 साल की जमा कर दी है वह आज पागल होने की स्थिति में है सीएसईबी के प्रोजेक्ट संभाग राजनांदगांव में खुले रूप से रिश्वत की मांग की जा रही है 8 10 2024 को परिवार वालों ने उच्च अधिकारी चीफ इंजीनियर को हो रहे प्रताड़ना की शिकायत की मुख्यमंत्री के अधीन आने वाले विभाग में भ्रष्टाचार की सीमा पर कर गए अधिकारियों को यह नहीं मालूम बीजेपी की सरकार अनुशासित सरकार है करप्ट अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं जबकि बीजेपी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करती प्रार्थी की मजबूरी का जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
Comments