बालोद : रेडक्रास सोसायटी बालोद द्वारा आयोजित सेवा शिविर का समापन हुआ। नौ दिनों तक नि:शुल्क सेवा कार्य करने के बाद बच्चों को सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रमुख ट्रस्टी सोहन लाल टावरी जी , जिनके मार्गदर्शन पर पूरे नौ दिन बच्चे सेवा कार्य को बेहतर अंजाम दे पाते हैं।बच्चों के द्वारा वहां पर सुबह 4बजे से लेकर रात तक सेवा कार्य किया जाता था। दल नायक भोजेश्वर ने बताया कि हम लोगों का सबसे पहला काम सफाई होता था मंदिर प्रांगण, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग, मंदिर के बाहर, मेला परिसर की सफाई की जाती थी, उसके बाद सभी बच्चों की ड्यूटी अलग अलग लगाई गयी थी, कोई भोजन परोसता, कोई मंदिर के अन्दर भक्तजनों को क्रमबद्ध अन्दर भेजने का कार्य करते, मंदिर के अन्दर से नारियल हटाने जैसे कार्य दिनभर करते थे।
कमजोर व वृध्द लोगों को मंदिर तक दर्शन कार्य करने व्हील चेयर से दर्शन कराकर सेवा कार्य किया गया।बच्चों को सेवा कार्य कर बहुत ही अच्छा लग। रेडक्रास जिला संगठक चंद्रशेखर पवार ने बताया कि रेडक्रास का उद्देश्य स्वास्थ्य, सेवा, मित्रता है और इसके सात सिद्धांत पर हमारे वालेंटियर कार्य को अंजाम दिया।विगत 9 वर्षों से कोरोना काल को छोड़कर हम इस मंदिर में नि:शुल्क सेवा देते आ रहे हैं। गंगा मैय्या मंदिर में सेवा देने बहुत से बच्चों का आवेदन प्राप्त होता है परन्तु हम उन सभी में बेहतर कार्य करने वाले बच्चे का चयन कर भेजते हैं। जिला संगठक ने आगे बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पीसी मरकले के दिशानिर्देश में यह शिविर प्रत्येक वर्ष दोनों नवरात्रि में लगाया जाता है।इस वर्ष कार्य करने वाले बच्चो में भोजेश्वर बालोद कालेज से, भूपेन्द्र कुमार डौण्डी कालेज, शाम उ मा वि चिखली से कुशाग्र,ऐमनदास, भारत, धनेश्वर, भास्कर, सौरभ, टिकेश्वर,नमन, गौरव,ओमकार, राजू, दीपक आदि बच्चों ने सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।
Comments