सोमनी के दशहरा उत्सव में शामिल हुए नीरज कन्नौजे ,समारोह में कई वीआईपी हुए शामिल

सोमनी के दशहरा उत्सव में शामिल हुए नीरज कन्नौजे ,समारोह में कई वीआईपी हुए शामिल

राजनांदगांव  :  बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर सोमनी में विशाल रावण का रावण का वध किया गया। समारोह में आयोजित रावण वध कार्यक्रम में शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के महामंत्री नीरज कन्नौजे खासतौर से शामिल हुए। इस अवसर पर श्री कन्नौजे ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हम सबके आदर्श हैं। उन्होंने अहंकारी और अधर्मी रावण का वध करके मानव समाज को यह संदेश दिया कि कितना भी बड़ा विद्वान हो कितना भी बड़ा राजनीतिज्ञ हो यदि वह अधर्म के रास्ते पर चलता है और उस पर अहंकार करता है। तो उसका पतन निश्चित है। 

श्री कन्नौजे ने क्षेत्रवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा कि हम सबको न सिर्फ इस परंपरा को निभाते रहनी हैं। अपितु भगवान श्री राम के आदर्श को आत्मसात करते हुए जीवन जीना है। थोड़ा गंभीर होते हुए श्री कन्नौजे ने यह भी कहा कि जिस तरह से राक्षस राज रावण ने दोहरा चरित्र निभाते हुए साधु का वेश धारण कर जगत जननी सीता माता का अपहरण किया यह घोर अधर्म था। आज कलयुग में भी ऐसे रावण की कमी नहीं है। जो दोहरा चरित्र निभाते हुए स्वयं तो पतन की गर्त में जा रहे हैं और दूसरों के लिए भी परेशानियां खड़ी कर रहा है। आज सबसे ज्यादा जरूरी हमें अपने अंदर की रावण को मारने की जरूरत है। जो अहंकार काम क्रोध लोभ मोह माया छल कपट ईर्ष्या द्वेष आदि के रूप में हमारे अंदर विद्यमान है। जो हमारी बुद्धि रूपी सीता का हरण कर रहे है।

नीरज कन्नौजे ने दीपक बैज का किया स्वागत

गत दिवस कमला कॉलेज में विजयदशमी दशहरा उत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए। उस दौरान शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के महामंत्री नीरज कन्नौज ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दोनों के बीच विशेष चर्चा भी हुई।इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति व समस्त ग्रामवासी सोमनी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, कांग्रेस नेता अंगेश्वर देशमुख, प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्र, दीपांकर दुबे, सोनू मिश्रा, जितेंद्र पांडे सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments