सांसद संतोष पाण्डेय की अनुशंसा से डोंगरगढ़ नगर पालिका के विकास हेतु निर्माण कार्यो की स्वीकृति

सांसद संतोष पाण्डेय की अनुशंसा से डोंगरगढ़ नगर पालिका के विकास हेतु निर्माण कार्यो की स्वीकृति

डोंगरगढ़ : लोकसभा सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा पर नगरपालिका डोंगरगढ़ में तीन करोड़ के प्रशासकीय स्वीकृति नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने प्रदान की है। उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने 21 अगस्त को प्रत्येक नगरपालिका को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि रू. 3.00 -3.00 करोड की अनुदान राशि स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु निम्नानुसार 40 कार्यों हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत राशि रूपयें तीन करोड़ स्वीकृति प्रदान की गई है। विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश महामंत्री राम जी भारती,  पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, सुरेंदर सिंह बन्नोआना, मंडल अध्यक्ष अमित जैन, पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा ,नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा,प्रतिनिधि मोंटी भाटिया सहित समस्त पार्षद एवं भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव व सांसद संतोष पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया है। अनुशंसित व् स्वीकृति  निर्माण कार्य इस प्रकार से है वार्ड क्रमांक 2 पिल्ले आरा मशीन में रोड से बंशी किराना तक सीसी रोड निर्माण 6.76 लाख,वार्ड क्रमांक 2 बोर कर के घर से बहे करके घर तक rcc नारी निर्माण कार्य 3 लाख,वार्ड क्रमांक 3 में लक्ष्मी फूले के घर से संध्या वाजपई के घर तक पाइपलाइन विस्तार करण कार्य 2.97 लाख,वार्ड क्रमांक 3 करबला चौक से टिकरा पारा स्कूल तक बी टी रोड निर्माण कार्य 6.79 लाख,वार्ड क्रमांक 4 करबला चौक में बस स्टॉप निर्माण कार्य 7.50 लाख,वार्ड क्रमांक 4 मनीष गवाला से निकला मंदिर तक आर  सी सी नाली एवं रोड निर्माण 3.20,वार्ड क्रमांक 5 करबला चौक से स्टीम स्वामी के घर तक बीटी रिनिवल कार्य 15.16 लाख,वार्ड क्रमांक 8 तरुण हथेली घर से अल्पेश बघेल के घर तक बीटी रिनिवल कार्य 21.23 लाख,वार्ड क्रमांक 7 आसाराम सिंहा से सोमेश्वर  सिंहा के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 3.94 लाख,वार्ड क्रमांक 7 ठाकुर राम रामटेके के घर से भागचंद मरकाम के घर तक सीसी रोड निर्माण 2.68 लाख,वार्ड क्रमांक 7 में छोटेलाल गुप्ता के घर से अनिल सोनी के घर तक आर  सी सी नाली निर्माण 1.06 लाख,वार्ड क्रमांक 8 में राजकुमार के घर से एनीकेट तक सीसी रोड निर्माण 4.67 लाख,वार्ड क्रमांक 8 में फॉरेस्ट नाका से एनीकट ट्यूबलर पोल  स्थापना कार्य 7.66 लाख,वार्ड क्रमांक 8 तुमड़ीबोड रोड से नाला तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य 2.65 लाख,वार्ड क्रमांक 9 में ईश्वर सहारे से मिसीया बाड़ा गार्डन तक बीटी निर्माण कार्य 10.68 लाख,वार्ड क्रमांक 10 राजेश जन बंधु के घर से खान बाड़ा तक सीसी रोड निर्माण 6.82 लाख,वार्ड क्रमांक 10 सच्चू नंदेश्वर के घर से खेमेंद्र पटेल के घर सी सी रोड निर्माण कार्य 6.94 लाख,वार्ड क्रमांक 11 क्षीरपानी मुक्तिधाम में सौंदर्यीय करण कार्य 10.71 लाख,वार्ड क्रमांक 11 सतबहिनी मार्ग में ट्यूबलर पोल निर्माण कार्य 10 लाख,वार्ड क्रमांक 13 बसेरा होटल से अंडर ब्रिज तक बीटी रोड निर्माण कार्य 5.04 लाख,वार्ड 13 खालसा स्कूल के पीछे पुलिया निर्माण कार्य 15.81 लाख,वार्ड क्रमांक 15 साहू पारा में शेड निर्माण कार्य 11.64 लाख,वार्ड क्रमांक 16 एक बत्ती पांच रास्ता से जमात मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख,वार्ड क्रमांक 17 कैलाश गोयल से पुलिस क्वाटर तक बीटी रोड निर्माण 7.20 लाख,वार्ड क्रमांक 17 सम्राट जैन  से द्विवेदी के घर तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य 1.74 लाख,वार्ड क्रमांक 8 सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सेन पारा 10 लाख,वार्ड क्रमांक 19 भगत सिंह चौक से ओम एसटीडी तक बीटी रोड एवं फुटपाथ निर्माण कार्य 13.27 लाख,वार्ड क्रमांक 20 आईटी बीटी क्वाटर से मेन रोड का आर  सी सी नाली निर्माण कार्य 1.52 लाख,वार्ड क्रमांक 20 मोहम्मद जहीर से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य 1.36 लाख,वार्ड क्रमांक 20 पी एच ई ऑफिस के सामने से राजू सिंहा के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2.96 लाख,वार्ड क्रमांक 20 बोरतलाव रोड से देव सिन्हा के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 0.89 लाख,वार्ड क्रमांक 20 में आर बी सिंह के घर के पास सीसी रोड निर्माण कार्य 0.99 लाख,वार्ड क्रमांक 20 में मोहन कोटले के घर से हठीले  के धर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 0.81 लाख,वार्ड क्रमांक 20 में जग्गा के घर से नरेश साहू के घर तक आर  सीसी नाली निर्माण कार्य 0.89 लाख,वार्ड क्रमांक 20 में जग्गा के घर से बलिराम सिंहा के घर तक आर सीसी नाली निर्माण कार्य 1.27 लाख,र्ड क्रमांक 21 में महेंद्र परिहार से ईदगाह चौक तक आर सीसी  नाली निर्माण कार्य 9.40 लाख,वार्ड क्रमांक 21 में परिहार के घर से बोर तालाब रोड तक बीटी रोड निर्माण 25.82 लाख,वार्ड क्रमांक 23 में शहीद द्वार से पशुपति नाथ मंदिर से चौथाना चौक तक बीटी रोड निर्माण कार्य 34.84 लाख,वार्ड क्रमांक 24 में राजकुमार द्विवेदी के घर से नाला तक आर सीसी नाली निर्माण कार्य 4.50 लाख,विभिन्न वार्डो में बोर खनन एवं पानी टंकी (मोटर पंप सहित) लगाने का कार्य 11.03 लाख के निर्माण कार्य किये जायेंगे ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments