डौंडीलोहारा :डौंडीलोहारा विकासखंड के 120 ग्राम पंचायत के सचिव व स्वच्छाग्रही समूह के अध्यक्ष तथा सचिवों की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत संसाधन केंद्र में सीईओ रोशनी भगत टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 60 ग्राम पंचायत की बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रथम पाली में व 60 ग्राम पंचायत का बैठक दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक द्वितीय पाली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने बारी बारी से ग्राम पंचायत सचिव व स्वच्छाग्रही समूह की कार्यों की जानकारी ली। गार्बेज रिक्शा से कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छाग्रही महिला समूह को दीपावली पूर्व अक्टूबर माह तक मानदेय का भुगतान करने निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत सिवनी के सचिव सुभाष ओटी ने एक वर्ष तक ग्रामीणों से यूजर चार्ज जमा कराने में सफलता हासिल किया है जिसके लिए ताली बजा कर सम्मान किया गया। सभी सचिवों को इसी तरह मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक यूजर चार्ज लेने निर्देषित किया गया।
अधिकतर ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा यूजर चार्ज दिया जा रहा है। शेष ग्राम पंचायतों में स्वच्छाग्रहियों के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाकर यूजर चार्ज देने प्रेरित करने कहा गया। जहां जहां सुरक्षा सामग्री की खरीदी नहीं की गई है वे ग्राम पंचायत सचिव नियमानुसार खरीदी कर सूची अनुसार सुरक्षा सामग्री स्वच्छा ग्रहियों को अतिशीघ्र प्रदान कर देवें । सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने स्वच्छता सामूदायिक श्रमदान पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छाग्रहियों के साथ ग्रामीणों को श्रमदान में शामिल करें। जिससे ग्राम हमेशा स्वच्छ व सुन्दर रहेगा। स्वच्छा ग्रहियों की पंजी संधारण को देखकर सीईओ ने प्रसन्नता जाहिर किया। अब नियमित मासिक समीक्षा बैठक होगी जिससे स्वच्छता गतिविधियों पर विशेष फोकस होगा। डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने के लिये स्वच्छा ग्रहियों का चयन ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है। यदि उन्हें नाली सफाई या अन्य कार्य कराया जाता है तो उसकी विधिवत पृथक से मजदूरी भुगतान किया जाना चाहिए।
डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य कर रही महिला समूह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए एसबीएम के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा ने कहा कि स्वच्छाग्रही समूह का कार्य प्रशंसनीय है। इनके द्वारा सप्ताह में दो दिन चाहे बारिश हो, चाहे त्योहार हो, गार्बेज रिक्शा लेकर गांव की गलियों में अलसुबह निकल जाती है। जिला व जनपद पंचायत के उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान तेजी से चल रहा है। व्यवहार परिवर्तन की दिशा में विशेष जागरुकता अभियान जारी है। हर गांव अब स्वच्छ व सुन्दर दिखने लगा है।



Comments