राजनांदगांव : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे का रायपुर आगमन होने पर न्यू सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष हफीज खान व सचिव ए आर खान के द्वारा स्वागत किया गया।छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने बताया कि श्री धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है। जो अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक एवं आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी एवं अल्पसंख्यक समुदाय से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए हुए हैं। जो नवीन सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष हफीज खान, सचिन ए आर खान ने न्यू सर्किट हाउस रायपुर में स्वागत कर अल्पसंख्यक लोगों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।
मदरसा में पढ़ाई जाने वाले शिक्षकों के वेतन को केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिए जाने व बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं दिए जाने के संबंध में उर्दू शिक्षकों की भर्ती नहीं होने के कारण उर्दू पढ़ने वालों में शिक्षा में आ रही कठिनाई को लेकर जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक मोर्चा ने जैन समाज के मुनियों को पैदल आगमन पर इसकी सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल महेंद्र छाबड़ा, हफीज खान व अनिल जैन द्वारा शासन से आदेश जारी कराई गई। साथी स्कूल में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार जो अधिकतम अंक पाए उन बच्चों को उनके जिले में जाकर जानकारी (विजिट) किए जा रहे हैं। इसकी भी जानकारी दी गई साथ ही गुरुद्वारा, मंदिर, बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म, मुस्लिम धर्म के लोगों से मुलाकात कराई गई। अल्पसंख्यकों के मामले को लेकर अवगत होने पर माननीय सदस्य ने अल्पसंख्यक आयोग द्वारा किए गए कार्यों की सराहना गई।



Comments