राजीव भवन रायपुर में किसान कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, गरियाबंद जिले से भी बड़ी संख्या लोग हुए शामिल

राजीव भवन रायपुर में किसान कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, गरियाबंद जिले से भी बड़ी संख्या लोग हुए शामिल

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा :  राजीव भवन रायपुर में आज किसान कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश भर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां सबसे पहले राजकीय गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एवं प्रदेश पदाधिकारियों का सभी ने भव्य स्वागत किया साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुए किसान कांग्रेस को मजबूती से कार्य करने के हर पहलुओं पर गंभीर और विस्तृत चर्चा की गई।वहीं नवनियुक्त किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को सभी लोगों ने मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात वे सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसान कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और पुरी निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से अपने कार्य को निभाने का प्रयास करेंगे। साथ ही प्रदेश भर से पहुंचे सभी लोगों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि गरियाबंद जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि एक ही जिले से दो प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए मैं खुद विधायक बनने से पहले ही आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हूं वहीं आज उसी जिले के सारागांव निवासी अभिषेक मिश्रा को भी किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो बड़ी खुशी की बात है और इस नियुक्ति के लिए मैं बधाई देता हूं और मेरे विधानसभा क्षेत्र से एवं प्रदेश भर से पहुंचे सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मैं इस सम्मेलन में पहुंचकर शामिल होने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा के सरकार के दस महीने के कार्यकाल में जनता त्रस्त हो चुकी है और आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पुनः बनना तय है साथ ही प्रदेश भर से पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान प्रदेश भर से पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव,प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस मलकीत सिंह गैंदु, किसान कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी मनोज नाचार, किसान कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी राम मोहन बरूवा, किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, किसान कांग्रेस वरिष्ट उपाध्यक्ष शैलेश सिंहदेव, किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा बालमुकुंद मिश्रा, झम्मन बघेल, प्रमोद तिवारी, मुकेश चंद्राकर,एम एल साहू,मानक नामदेव,शिव बघेल, कन्हैया यादव, अटल जायसवाल, शिवदत्त पांडे, किसान कांग्रेस कमेटी से सरजू प्रसाद धृतलहरे, राकेश वैष्णव के साथ बड़ी संख्या में प्रदेश भर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments