नवा बिहान, सायबर जागरूकता अभियान के तहत दी जानकारी 

नवा बिहान, सायबर जागरूकता अभियान के तहत दी जानकारी 


डोंगरगढ़ :  क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलगांव में शुक्रवार को नवा बिहान साइबर जागरूकता अभियान के तहत जिला पुलिस विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर या इंटरनेट व मोबाइल के माध्यम से की जा रही ठगी की जानकारी दी गई। बताया गया कि ऑनलाईन ठगी करना, सोशल मिडिया में आपत्तिजनक कमेंट, विडियो फोटो पोस्ट करना, ऑनलाईन व्यक्तिगत डाटा चुराना (पहचान चुराना) आदि ऑनलाईन सोशल मीडिया संबंधी अपराध सायबर बुलिंग इसमें किमिनल किसी व्यक्ति विशेष को टारगेट कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म, चैट रूम या मोबाईल के माध्यम से पीड़ित के बारे में झूठी अपवाह फैलाना, किसी की शर्मनाक फोटो विडियो वायरल कर बदनाम करना, प्रताड़ित (बुली करना) करना आदि यह अपराध युवा वर्ग, महिला, राजनीतिक, सेलिब्रिटी वर्गों आदि में ज्यादातर देखने मिलता है।

बताया गया कि सायबर बुली करने वाले कोई अनजान, आपके जानकार या दोस्त भी हो सकते हैं। इसी प्रकार सोशल मीडिया प्लेटफार्म या मोबाईल के माध्यम से किसी व्यक्ति विशेष का पीछा करना, बार-बार मना करने पर भी मैसेज करना, फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजना व परेशान करना सायबर ग्रुमिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म, चैट रूम, ऑनलाईन गेमिंग साईट में किया जाता है। सायबर चुभिंग करने वाले कोई अनजान, आपके रिश्तेदार, जानकार या दोस्त भी हो सकते हैं। चाईल्ड पोर्नोग्राफी इंटरनेट के माध्यम से अपने कम्प्युटर, मोबाईल या अन्य डिवाईस पर नाबालिक बच्चों का पोर्न देखना, डाउनलोड करना, शेयर करना फेक ऑनलाईन फ्रेंडशीप इसमें क्रिमिनल फर्जी नाम-पता डालकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म, ऑनलाईन डेटिंग एप, मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से दोस्ती कर क्राईम अथवा धोखाधड़ी कर सकते हैं। 
इस दौरान ग्राम के सरपंच छबील राम साहू, शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य कालिंद्री तिवारी, ग्राम सचिव धीरेंद्र धर्मगुडे, पुलिस स्टाफ सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments