राजनांदगांव पुलिस ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स

राजनांदगांव पुलिस ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स

राजनांदगांव  : पूरे प्रदेश में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के नेतृत्व में राजनांदगांव पुलिस दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक नवा बिहान के तहत् साइबर एवं नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान पखवाड़ा चला रही है। आज दिनांक 18.10.2024 को दोपहर 12ः00 बजे एक साथ ‘‘नवा बिहान’’ के तहत् पूरे जिले के विभिन्न 165 स्कूल/कॉलेजों/औद्योगिक संस्थानों एवं अन्य स्थानों में 27143 लोगों को साइबर अपराध एवं नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस के अधिकारियों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर महोदय श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सी.ई.ओ. सुश्री सुरूचि सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर श्री खेम लाल वर्मा, ए.एस.पी. ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर, ए.एस.पी. श्री राहुल देव शर्मा, एडीएम श्रीमती इंदिरा, एडीएम श्री मारकण्डेय, नपुअ श्री पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी श्री आशीष कुंजाम, एसडीओपी श्री दिलीप कुमार सिसोदिया, डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर डीसएसपी श्री अजीत ओगरे एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी व थाना स्टाफ द्वारा जागरूकता अभियान में सम्मिलित होकर स्कूल/कॉलेजों/औद्योगिक संस्थानों के लोगों को जागरूक किया गया जिसमें इन अधिकारियों द्वारा बताया गया सायबर अपराध के मामले तेजी से बढे़ है।

आज हर व्यक्ति, बच्चे, बूढे सभी मोबाईल फोन व इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। आज कल सायबर क्रिमिनल सोशल मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से झूठी फेक प्रोफाईल बना कर नये-नये तरीके से लोगों से ठगी अथवा अन्य अपराध कर रहें है। सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले प्रमुख अपराध जैसे सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, सायबर ग्रुमिंग, चाईल्ड र्पोनो ग्राफी के संबंध में बताया गया इसके अलावा वर्तमान में चल रहे शेयर मार्केट फ्रॉड/फेक ट्रेडिंग एप्प, सेक्सटार्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फेक प्रोफाईल जैसे पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी या अन्य कानूनी एजेंसी के नाम से लोगों अथवा उनके बच्चों को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होना बताकर भयभीत कर केश समाप्त करने हेतु पैसो की मांग करना इसी बहाने विडियों कॉल के जरिये डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ठगी करने के संबंध में बताया गया। साथ ही उपस्थित छात्र/छात्राओं /शिक्षकगणों या अन्य को सायबर फ्रॉड से बचने हेतु किसी प्रकार के लालच में न आने, अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया में न जुड़ने हेतु बताया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया एकांउट को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। साइबर ठगी होने पर अपराध की सूचना सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in  या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने के संबंध मे जानकारी दी गई। अभियान के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नवा बिहान के तहत् नशा के विरूद्ध नशा मुक्ति के संबंध में नारकोटिक्स/ड्रग्स/अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित सभी शिक्षकगण, स्कूली छात्र/छात्राओं एवं लोगों को विस्तृत रूप से समझाते हुये बताया की नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है इसी लिये नशे से दूर रहने हेतु समझाईस दी गई और आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया। इस प्रकार सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के दौरान ‘‘नवा बिहान’’ के तहत जिले में सायबर जागरूकता एवं नशे के विरूद्ध 26318 छात्रा/छात्राओं एवं 825 कर्मचारीगण, शिक्षकगण इस प्रकार कुल 27143 लोगों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक किया गया साथ ही स्कूली बच्चों को 25000 हजार पाम्पलेट वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में एक साथ एक समय पर एक जिले में इतने लोगों को जागरूक करने पर यह रिकार्ड के रूप में ‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’’ में दर्ज हो गया है जिसका प्रशस्ति पत्र की प्रदेश प्रभारी श्रीमती सोनल राजेश शर्मा द्वारा दिया गया। प्रदेश प्रभारी श्रीमती सोनल राजेश शर्मा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का विजिट कर अभियान के सफलता पूर्वक समाप्ति पश्चात श्रीमती सोनल राजेश शर्मा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल के समक्ष पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग को नवा बिहान के एक साथ एक समय पर एक जिले में सायबर अपराध एवं नशा मुक्ति के संबंध में जन-जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के फलस्वरूप ‘‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’’ सार्टिफिकेट एवं मेडल प्रदाय किया गया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments