जिले के प्रभारी मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जिला स्तरीय आवास मेला में हुए शामिल

जिले के प्रभारी मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जिला स्तरीय आवास मेला में हुए शामिल

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :  प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत एक दिवसीय आवास मेला में जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल  व राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा शामिल हुए। बलौदाबाजार स्थित आउटडोर स्टेडियम में शनिवार को आयोजित आवास मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल एवं अध्यक्षता कर रहे राजस्व मंत्री श्री वर्मा सहित विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) अंतर्गत 21290 हितग्राहियों को स्वीकृत आवासों क़ा भूमिपूजन किया गया तथा आवास पूर्ण करने वाले 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपा गया। इसके साथ ही 5 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, 4 लखपति दीदियों, 8 महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं हम होंगे कामयाब अंतर्गत प्रशिक्षित राज मिस्त्रियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के पक्का मकान के सपना साकार करने का काम कर रही है। पहली कैबिनेट बैठक में ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश में 18 लाख आवास की स्वीकृति पर मुहर लगाई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सोच है कि हर परिवार का एक पक्का मकान, शौचालय, गैस चूल्हा हो तथा बच्चे स्कूल में पढने जाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकाऱ मोदी की गारंटी के तहत सभी वायदे पूरे कर रही है। जिन हितग्राहियों को आवास स्वीकृत नहीं हुआ है उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है। आवास प्लस एफ 2.0 के माध्यम से छूटे हुए हितग्राहियों का भी आवास स्वीकृत हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना में भी छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए वर्ष में एक बार सर्वे होगा। सर्वे के बाद पात्र हितग्राहियों का  पंजीयन किया जाएगा। आवास निर्माण के लिए हितग्राही रेत घाट से ट्रेक्टर से निःशुल्क रेत ले जा सकते हैं।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आज क़ा दिन गौरव का दिन है जिसमें बलौदाबाजार- भाटापारा जिले को एक बार में अब तक का सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है और एक साथ भूमिपूजन किया गया है। हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान के लिए लगातार काम कर रही है। समाज के अंतिम छोऱ के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओंका लाभ पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार के जनहितैषी कार्यो से छत्तीसगढ़ खुशहाल और समृद्ध हो रही है। कार्यक्रम को सांसद जांजगीर- चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष  राकेश वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सनम जांगड़े ने भी सम्बोधित किया।

कलेक्टर  दीपक सोनी ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले को 28766 आवासों की स्वीकृति मिली है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जिले को आवास स्वीकृत हुए हैं जो ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया की वर्ष 2018 तक जिले को 45 हजार आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमे से 42 हजाऱ आवास पूर्ण हो गए हैं। वर्तमान में स्वीकृत 28766 अवसों को मार्च 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए रणनीति भी बनाई गई है।

स्टॉलों का अवलोकन - इस अवसर पर प्रभारी मंत्री  जायसवाल एवं राजस्व मंत्री  वर्मा सहित अतिथियों ने आवास मेला में लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने स्टॉल अवलोकन के दौरान कई हितग्राहियों से बात भी की। आवास मेला में आवास हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, पूर्ण आवास वाले हितग्राही, महिला समूह द्वारा सैट्रिग़ प्लेट व्यवस्था, आवास निर्माण हेतु सामग्री आपूर्ति, आवास निर्माण सुविधा कैम्प एवं हम होंगे कामयाब के युवाओं का स्टॉल लगाय गया था।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष  विजय केशरवानी
जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष  ईशान वैष्णव,जिला पंचायत सदस्य खुश्बू बंजारे, सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी - कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments