आर्केस्ट्रा में पुलिसकर्मियों की हरकत पर SP ने लिया एक्शन, प्रधान आरक्षक को किया निलंबित

आर्केस्ट्रा में पुलिसकर्मियों की हरकत पर SP ने लिया एक्शन, प्रधान आरक्षक को किया निलंबित

सरगुजा  : सरगुजा जिले में आयोजित एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान फूहड़ डांस पेश किए जाने से विवाद खड़ा हो गया है. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में तैनात वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का व्यवहार भी युवतियों के साथ उचित नहीं है. पुलिसकर्मी युवतियों के साथ हाथ पकड़कर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस प्रशासन के प्रोफेश्नलिज्म को पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसे लेकर अब सरगुजा एसपी ने सख्त कार्रवाई की है.

मामले की गंभीरता को समझते हुए सरगुजा के एसपी ने तात्कालिक कार्रवाई की है. उन्होंने प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह को निलंबित कर दिया है, जबकि नगर सैनिक नीरज साहू को उसकी मूल इकाई पर वापस भेज दिया गया है. इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments