साइबर जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत जिले के आमजनो को किया गया जागरूक

साइबर जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत जिले के आमजनो को किया गया जागरूक

मोहला :  साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल के मार्गदर्शन में और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों, स्टाफ तथा साइबर सेल मोहला के द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत जैसे सार्वजनिक स्थानों, गांवों व विद्यालय, कॉलेज मे छात्र-छात्राओं व आमजनों को जिलों के कुल 158 गांवों मे जाकर साइबर जागरूक कार्यक्रम चलाया गया। साइबर पखवाड़ा के अंतिम दिन शनिवार को लगभग 20000 लोगों को एक साथ साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया स जिसमे बताया गया कि वर्तमान में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगो के द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न तरीकों जैसे ओटीपी फ्रॉड, ओएलएक्स आर्मी फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड, लोन एप फ्रॉड, कैशबैक ऑफर फ्रॉड, कस्टमर केयर संबंधित फ्रॉड, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, क्यूआर कोड-लिंक आदि के जरिए फ्रॉड, कैसे किया जाता है अवगत कराया गया। साथ ही उससे बचने का उपाय भी बताया गया। लोगों को जानकारी दी गई कि ऑनलाइन फ्रॉड हो जाने पर तत्काल साइबर फ्रॉड टोल नंबर 1930 में कॉल करके या संबंधित थाना में जाकर सूचित करें। 

ज्ञात हो कि पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक साइबर जागरूकता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। जिसमे आमजनों को वर्तमान में हो रहे विभिन्न तरह के साइबर अपराधो से संबंधित जानकारी दी गई। इसे अभियान के तहत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भी साइबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें 50,000 से अधिक आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया गया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments