स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल का किया औचक निरीक्षण

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शनिवार  को जिला प्रवास अंतर्गत  कसडोल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने  शहीद संतराम साहु स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंनेअस्पताल में एनेस्थेसिया विशेषज्ञ की कमी को जल्द दूर करने के लिए  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को  डीएमएफ मद से भर्ती करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, ओपीडी, आईपीडी, पोषण पुनर्वास केन्द्र, डेंटल, फिजियोथैरेपी, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे कक्ष, ट्रामा सेन्टर, ऑफिस, एनआरसी का निरीक्षण किया एवं वार्ड में भर्ती मरीजों से हाल- चाल जाना। उन्होंने अस्पताल की साफ- सफाई एवं मरीजों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्स्कों एवं अन्य स्टॉफ को सेवा भावना से मरीजों की बेहतर देखभाल करने कहा।

बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 200 ओपीडी, 35 आईपीडी, हर माह 55 डिलीवरी, प्रतिदिन 350 जाँच, प्रतिदिन 35  दंत रोग उपचाऱ, प्रतिदिन 25 फिजियोथिरेपी की जा रही है। अस्पताल में 3 विशेषज्ञ चिकित्सक, 5 चिकित्सा अधिकारी सहित कुल 54 अधिकारी -कर्मचारी पदस्थ हैं।

निरीक्षण के दौरान सांसद जांजगीर -चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े, पूर्व संसदीय सचिव डॉ.सनम जांगड़े, सीएमएचओ डॉ. आर. के. अवस्थी, डीपीएम सृष्टि शर्मा, बीएमओ डॉ. रविशंकर अजगल्ले, डा. वंदना भेले सहित सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments