राव भट्ट समाज का संभागीय बैठक मे पदाधिकारियो का हुआ चयन

राव भट्ट समाज का संभागीय बैठक मे पदाधिकारियो का हुआ चयन


राजनांदगांव : रायपुर और बिलासपुर में राव भट्ट सामाजिक कार्यक्रम श्रवण कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से समाज को मजबूत संगठन में जोड़ना समाज के दिव्यांग को सहयोग, युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए, मातृशक्तियों को संगठित करना,समाज धारा से जुड़े रहे, छतीसगढ़ राज्य के सभी जिलों को संगठित करना। 20अक्टूबर 2024 को साहू सदन रायपुर एवं बिलासपुर जिला के माँ मनका दाई मंदिर प्रांगण में बिलासपुर संभाग स्तरीय बैठक रखा गया था जिसमें संभाग पदाधिकारीयों को अस्थायी रूप से चयन हुआ जिसमें अध्यक्ष  छोटेलाल राव शक्ति उपाध्यक्ष -  नरसिंह शर्मा  बिलासपुर सह उपाध्यक्ष -  खुमान राव  सोन लोहर्सी सचिव  रामावतार भट्ट बिलासपुर,सह सचिव  दादू राव  संगठन मंत्री एवं कोषाध्यक्ष  सूरज राघव देवरी खुर्द बिलासपुर  इन पदाधिकारियों का चयन हुआ  बैठक में कवर्धा जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए एवं  बिलासपुर संभाग के समाज परिवार को अपने मार्गदर्शन दिए जिसके लिए बिलासपुर जिला समाज परिवार कवर्धा जिला के पदाधिरियों का ह्रदय से धन्यवाद बैठक में बिलासपुर जिला  अध्यक्ष बल्लु भट्ट, उपाध्यक्ष  संतोष भट्ट, आत्मा राम भट्ट  मंगल चंद भट्ट, लखन भट्ट  सोन,  लखन भट्ट  परसाही, सोमनाथ भट्ट, देवचरण राव, अर्जुन राव भलपहरी, लालमनी राव  लोरमी बुलाकी भट्ट सक्ति जिला के पदाधिकारी  ईश्वर भट्ट  चीखारोंदा लक्ष्मी कांत राव  नन्दौर, श्याम लाल भट्ट  चिखारौंदा उपस्थित हुए.आज बिलासपुर  राव /भट्ट ब्रम्ह भट्ट संभाग का नया संगठन हुआ  और संगठन को सामाजिक नियम के अनुसार आगे आगे कैसे बढ़ाएं इस पर चर्चा हुआ। बैठक मे मुख्य रूप से रायपुर का राष्ट्रीय सचिव, छवि राम राव,अध्यक्ष खुब लाल भट्ट तिलक भट्ट, खेलन भट्ट, पवन भट्ट, भुवनेश्वर भट्ट कवर्धा से संतोष भट्ट बेमेतरा से संजय भट्ट, मनोज शर्मा, लोकेश राव, जीत भट्ट सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments