पुलिस स्मृति दिवस  :राजनांदगांव में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली

पुलिस स्मृति दिवस :राजनांदगांव में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली

राजनांदगांव  : दिनांक 21.10.2024 को रक्षित आरक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा द्वारा इस वर्ष 2023-2024 में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए 216 अधिकारियों/पुलिसकर्मियों के नाम का वाचन किया गया जिसमें से छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस जवानों ने राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर शहीद हुए हैं, शहीद परेड में शहीदों को सलामी दी गई साथ ही इन वीर शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। उपस्थित शहीदों के परिवार का कुशलक्षेम लेकर शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री दीपक कुमार झा,  डीआईजी आई.टी.बी.पी. श्री ए.एन. दत्ता, कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक एमएमसी श्री वाई.पी. सिंग, पुलिस अधीक्षक पी0टी0एस0 राजनांदगांव श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अति0पुलिस अधी0राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा, एडीएम इंद्रा, एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री अशिष कुंजाम, डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव श्री लोकेश कसेर एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, तुमड़ीबोड़, रक्षित केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री भरत वर्मा गणमान्य नागरिकगण और शहीद परिवारों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments