निर्वाचक नामावली में दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन होगा अंतिम प्रकाशन

निर्वाचक नामावली में दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन होगा अंतिम प्रकाशन

रायपुर :  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। कुछ जिलों द्वारा दावे-आपत्ति प्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किए जाने के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया है।

नए कार्यक्रम के अनुसार, दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024, अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है, जबकि दावे-आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024 होगी। प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रेशन अधिकारी को दावे प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि भी 8 नवंबर है, और दावों के निराकरण की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 रहेगी।

27 नवंबर को होगा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन

निर्णय आदेशों के खिलाफ अपील करने की अंतिम तिथि 5 दिन बाद होगी। परिवर्धन, संशोधन और विलोपन के मामलों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में 20 नवंबर 2024 तक करनी होगी। चेकलिस्ट का निरीक्षण 22 नवंबर 2024 तक और अनुपूरक सूची का मुद्रण 25 नवंबर 2024 तक होगा। इसके बाद अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 27 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments