चारभाठा में एक दिवसीय भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता 30 अक्टूबर को

चारभाठा में एक दिवसीय भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता 30 अक्टूबर को

राजनांदगांव  :  ग्राम चारभांठा ठेकाडीह में प्रथम वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर एक दिवसीय भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर दिन बुधवार को स्टार क्लब गौरी गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान रखा गया है।कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू ने बताया कि प्रवेश शुल्क सामूहिक 121 रुपये एवं एकल यूगल 101 रुपये रखा गया है। और भी अनेक आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। सामुहिक पुरस्कार प्रथम 4001/- आयोजक समिति, द्वितीय 2501/- तृतीय 1501/- प्रदीप गंजीर एवं विवेक गंजीर चारभांठा पंकज साहू एवं टीकम साहू, चतुर्थ 701/- जय बरमदेव जे.सी.बी. वर्क चारभांठा, युगल पुरस्कार प्रथम 1501/- दुधेराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत चारभांठा, द्वितीय 801/- ममता/पूनमचंद साहू जनपद सदस्य खैरागढ़, तृतीय 501/- शर्मा देवदास (कोटवार) चारभांठा एकल पुरस्कार प्रथम 1001/- श्रीमती देवकी बाई साहू पूर्व सरपंच चारभांठा, द्वितीय 701/- नरेन्द्र साहू चारभांठा, तृतीय 501/- खुस्मिता मेडिकल एवं फैशन स्टोर्स एवं प्रत्येक प्रतिभागी को 1 श्रीफल एवं 51 रु. जयकरण साहू चारभांठा द्वारा दिया आएगा।

नियम एवं शर्ते इस प्रकार से है निर्णायक एवं आयोजक समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। प्रतिभागी अपना मेमोरी कार्ड एवं पेन ड्राइव अपने साथ मे लावें । प्रतिभागी को चोट लगने पर स्वयं जिम्मेदार होगा। अतिरिक्त नियम आयोजक समिति के पास सुरक्षित है।  उन्होंने प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने लोगों से अपील की है। इस अवसर पर अध्यक्ष स्टार क्लब गौरी गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष कपील साहू, सचिव समेर साहू, सह सचिव मोहित साहू, कोषाध्यक्ष पूनमचंद साहू, संरक्षक कैलाश साहू, संरक्षक सालिक साहू, सहकोषाध्यक्ष दिनेश यादव, सदस्यगण  में प्रकाश, डोमन, शिवकुमार, जीतू साहू, खिलेश्वर, सागर, यश, धर्मेन्द्र, भूपेन्द्र, राहूल, रेमन सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी ग्राम  चारभाठा निवासी युवा पत्रकार संजीव साहू ( संजू ) ने दी है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments