आदर्श नगर में हुये चोरी के मामले में अर्न्तराज्यीय चोर गिरफ्तार

आदर्श नगर में हुये चोरी के मामले में अर्न्तराज्यीय चोर गिरफ्तार


डोंगरगढ़ :  पुलिस की नगर के आदर्श नगर डोंगरगढ़ में हुये चोरी के मामले में अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार करने बड़ी सफलता मिली है। प्रार्थी शिवेन्द्र भगत, निवासी आदर्श नगर, वार्ड नंबर-20, डोंगरगढ़ ने दिनांक 07.07.2024 को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक-03.07.2024 को बाहर गांव चला गया था। दिनांक-05.05.2024 को जब सहपरिवार वापस लौटा तो मकान का ताला एवं घर अंदर आलमारी का लाकर टुटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम सहित कुल-950000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। 

रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी   आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना एवं सायबर सेल राजनांदगांव का गठित टीम द्वारा आरोपियों का पता-तलाश कर आरोपी अजय कुमार जैन पिता सुरेश कुमार जैन, उम्र-36 साल, साकिन बसंतपुर, वार्ड नंबर-38, थाना बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव, जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पिता विजय कुमार विश्वकर्मा, उम्र-55 साल, साकिन उमंग नगर, टिकरापारा, रायपुर, जिला रायपुर, दिव्या जैन पति अजय कुमार जैन, उम्र-32 साल, साकिन-बसंतपुर, वार्ड नंबर-38, थाना-बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव को पकड़कर आरोपीगण से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 35000 रूपये सहित लगभग-305000 रूपये बरामद कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर दिनांक-24.07.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, जो अब तक जेल में निरूद्ध है।

प्रकरण में फरार आरोपी सुरेन्द्र, राजेश, निवासी-शिकारी महका, थाना छुरिया का पता-तलाश की जा रही थी। प्रकरण के गठित टीम द्वारा फरार आरोपी सुरेन्द्र जो अपना मूल नाम शाबिर अली पिता हदीश अली, उम्र-32 साल, साकिन-अली नगर, बिजुरी, थाना बिजुरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) बदल कर सुरेन्द्र विश्वकर्मा के नाम से रायपुर हीरापुर क्षेत्र में छीपकर रह रहे थे, पकड़कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments