अवैध शराब ब्रिकी मामले में 01 दिन में आबकारी एक्ट के तहत् कुल 07 प्रकरणों में 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

अवैध शराब ब्रिकी मामले में 01 दिन में आबकारी एक्ट के तहत् कुल 07 प्रकरणों में 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था जिसके तहत दिनांक 21.10.2024 को थाना सोमनी पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से 200 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 18000/- रूपये  एवं 96 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 12480/- रूप्ये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही की गई। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2700/- रूपये  एवं 34(1) के 01 प्रकरण में 14 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 05 पौवा देशी प्लेन शराब कुल कीमती 22700/- रूप्ये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही की गई। थाना घुमका पुलिस द्वारा 34(1) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1620/- रूपये  व शराब बिक्री रकम 180 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही की गई।

चौकी चिखली पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से 50 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4500/- रूपये  एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल क्रमांक- सीजी0-08-एई-2328  कीमती- 12000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही की गई। एवं पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा 36(च) के 02 प्रकरण में 02 आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही की गई है । इस प्रकार जिले में कुल 34(2) के 03 प्रकरण में 04 आरोपी के पास से 280 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 25200 रूपये जप्त व 01 नग मोटर सायकल कीमती- 12000/- रूपये जप्त, 34(1) के 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से 23 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1620/-रूपये एवं 14 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती-2270/- रूपये जप्त एवं बिक्री रकम 180/- रूपये जप्त इस प्रकार कुल 07 प्रकरणों में 08 आरोपियों के पास से जुमला मशरूका 53,570/- रूपये जप्त की गई है। आगे भी असामाजिक तत्वों  एवं अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments