रकम डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रकम डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव:  दिनांक 21.10.24 को प्रार्थी चौकी चिखली में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो माह पूर्व विनय तिवारी, धनंजय वर्मा द्वारा रकम डबल करके दूंगा कह प्रार्थी से एक लाख दस हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी किये है कि रिपोर्ट पर धारा 318(4),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली स्टाफ द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु टीम तैयार कर रवाना हुआ आरोपियो को बजरंगपुर नवागांव मे होना सूचना मिलने पर बजरंगपुर नवागांव दबिष देकर घेराबंदी कर आज दिनांक 22.10.24 आरोपी 01. विक्की उर्फ विनय तिवारी(नायडू) पिता रमेष तिवारी उम्र 37 साल साकिन षिवनगर गली नं. 06 ओपी चिखली राजनांदगांव छ.ग. 02. धनंजय वर्मा पिता निर्माेहन वर्मा उम्र 40 साल साकिन अछोली थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव स्थायी पता ग्राम बढ़ईटोला थाना खैरागढ़ जिला के.सी.जी. छ.ग. को पकड़ा गया बाद दोनो आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार कर प्रार्थी को रकम दुगना करने का झांसा देकर एक लाख दस हजार रूपये प्राप्त रकम को आपस मे बटवारा करना बताया गया बाद विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेष किया गया। न्यायालय के आदेषानुसार जेल दाखिल किया गया। आरोपी विक्की उर्फ विनय तिवारी(नायडू) के विरूद्ध पूर्व मे भी अलग अलग धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, उद्दापन, मारपीट का मामला दर्ज है। इस तरह का अपराध घटित होने की संभवना पर जिला एवं अन्य जिला मे भी पुछताछ किया जा रहा है ।

 उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उनि नरेश कुमार बंजारे, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, सउनि इब्राहिम खान, प्र0आर0 समारू सर्पा, आर0 सुनील बैरागी, मनोज जैन, मोरध्वज देशलहरे, तामेश्वर भुआर्य, सायबर आर. परिवेश वर्मा, जीवन ठाकुर एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments