प्रेमी ने प्रेमिका को प्रेमजाल में फंसाकर अपने दोस्त के साथ मिल कर प्रेमिका का किया हत्या

प्रेमी ने प्रेमिका को प्रेमजाल में फंसाकर अपने दोस्त के साथ मिल कर प्रेमिका का किया हत्या

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : मामला गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ चौकी अंतर्गत बोइरगांव का है जहां  17 अक्टूबर को प्रार्थिया सुभेदी ओटी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की कुमारी सुरेखा ओटी उम्र 18 साल जो  16 अक्टूबर घर से बिना बताये कहीं चली गई है  रिपोर्ट के आधार पर गुम इंसान के पतासाजी में पुलिस जांच में जुट गई।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल आशोक कुमार राखेचा के द्वारा प्रकरण की गुमशुदा पतासाजी हेतु गरियाबंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर व एस.डी.ओ.पी. बाजीलाल सिंह को निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में गुमशुदा की पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठीत कर जांच किया गया। जांच दौरान  18 अक्टूबर को ग्राम बोईरगांव कुवंर सिंह के खेत तरफ प्रेम बाई खेत कुआं घुमने गयी तो कुवंर सिंह के खेत के कुआं को झांक कर देखी तो एक महिला की शव कुआं के पानी में मिला। लाश को कुआं से निकाल कर देखने पर सुरेखा ओटी होना पाया गया।

चौकी बिन्द्रानवागढ के द्वारा मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया जांच दौरान मृतिका के शव का पीएम करवाया गया। प्रकरण में प्रथम दृष्टिया हत्या का संदेह पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही आरोपी बाला राम मलिक, धनीराम नेताम से पूछताछ किया गया  जिन्होने बताया कि आरोपी बालाराम मलिक का मृतिका के साथ दो माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे मोबाइल से बात-चीत करता था, सुरेखा ओटी बार बार शादी करने की बात करती थी, जिससे परेशान होकर 15 अक्टूबर को सुरेखा ओटी को फोन कर बुलाया जिस पर सुरेखा के बताये स्थान परियाबाहरा रोड़ में मोटर साइकिल से गये तब करीबन रात्रि 9 बजे सुरेखा अपनी सहेली के साथ आने पर बालाराम ने सुरेखा को जंगल में ले गया और जंगल में शारीरिक दुष्कर्म करने लगा।

तब मृतिका के द्वारा मना करने पर आरोपी बालाराम के द्वारा जबरदस्ती शारीरिक दुष्कर्म कर मृतिका के छाती को दोनों घृटनों से तथा गला को दोनों हाथ से दबाकर हत्या करने के बाद मृतिका को मोटर साइकिल से ले जाकर बोईगांव कुआं के पास धनीराम ने मृतिका के सिर को ईंट से मारा और बोईरगांव के कुआं में फेक दिया। आरोपीयों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार करने विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यावाह में उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर गंगवार, सहा. उप निरीक्षक जोहान ध्रुव, सहा. उप निरीक्षक आशोक साहू, सहा. उप निरीक्षक मनीश वर्मा, प्र.आर. रामेश्वर महिलांगे, प्र.आर. चुडामणि देवता, आर. गंगाधर सिन्हा, कृतेश प्रजापति, आर. परमेश्वर, आर. दुगेश, आर. इंदल, आर. मोती लाल, म.आर. धनेश्वरी साहू, म.आर. कंचन की भूमिका सराहनीय रहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments