गांवों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने बनी कार्य योजना : सीईओ

गांवों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने बनी कार्य योजना : सीईओ


डौंडीलोहारा :- विकासखंड में स्वच्छता अभियान अब नया स्वरूप लेना शुरू कर दिया है। सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने  स्वच्छा ग्रहियों के साथ अब  मैदानी अमलों , रोजगार सहायकों तथा एसबीएम के कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर प्रत्येक गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने कार्य योजना तैयार की है।  सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन के संकुल समन्वयक, स्वच्छाग्रही समूह, जनपद पंचायत के मैदानी अमला, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक ब्लैक स्पॉट का  चिन्हांकन कर उस स्थान की साफ सफाई कराने में जुट जाएंगे। दीपावली का पर्व सामने है हर व्यक्ति अपने घर का कोना कोना साफ सफाई करने में जुटे हुए हैं, परंतु अधिकतर लोग उस कचरा को घर से बाहर कहीं भी फेंक देते हैं। एक जगह कोई कचरा फेंक दिया तो इस स्थान में सभी कचरा फेंकना शुरू कर देता है जिससे वह स्थान ब्लैक स्पॉट के रूप में तब्दील हो जाता है। अब उस ब्लैक स्पॉट को स्वच्छ व सुंदर बनाने सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने एक नया कार्य योजना तैयार की है ।

चाह है तो राह है की कहावत को चरितार्थ करते हुए अब मंगलवार से ही ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा व जनपद पंचायत के मैदानी अमला तकनीकी सहायक अजय साहू,  नितेश साहू , मनीष आरडे, जितेंद्र नाग, ढालेंद्र चंद्राकर, सतीश खरांशु, रवि प्रकाश गंजीर, हेमशंकर साहू , नवीन ठाकुर, पियूष तारम ने ग्राम पंचायतों का भ्रमण करना शुरू कर दिया है।  ब्लैक स्पॉट को स्वच्छ व सुंदर बनाने ग्रामीणों से चौपाल कर श्रमदान करने प्रेरित किया जाएगा । जिसमें सीईओ रोशनी भगत टोप्पो स्वयं कमान संभालेंगे। गांव को लंबे समय तक स्वच्छ व सुंदर  बनाकर रखना यह चुनौती पूर्ण कार्य है। मगर हर व्यक्ति ठान ले "मोर कचरा मोर जिम्मेदारी" तो गांव को हमेशा स्वच्छ और सुंदर बनने से कोई नहीं रोक सकता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाई जा रही है जिसका सकारात्मक परिणाम दिख रहा है, लेकिन अब ब्लैक स्पॉट को भी स्वच्छ व सुंदर बनाने नई कार्य योजना तैयार कर ली गई है। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के पूर्व ब्लैक स्पॉट को भी ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छ व सुंदर बना लिया जायेगा। डौंडीलोहारा  विकासखंड बनेगा मॉडल : सीईओ बहुत ही जल्दी विकासखंड स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल बन जायेगा। जिसके लिए एसबीएम के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा सहित तकनीकी सहायकों व रोजगार सहायकों तथा सचिवों के द्वारा ब्लैक स्पॉट का चयन करने ग्राम पंचायत का भ्रमण करना शुरू कर दिया गया है। इस माह के अंत तक यह अभियान सफलता के पायदान पर होगा। विभाग के कार्यों को सभी करते हैं लेकिन उससे हटकर कार्य करना तथा अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझ कर कार्य करना अपने आप में सराहनी कार्य है।

एसबीएम के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा की टीम मिलकर कार्य कर रही है जिससे ब्लैक स्पॉट बहुत ही जल्दी स्वच्छ व सुंदर स्थान में तब्दील हो जायेगा। डौंडीलोहारा  विकासखंड लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा ।  उच्चाधिकारियों का दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में हो रहा है कार्य: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा ने कहा  कि जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रावल सर, जिला सीईओ श्री डॉक्टर संजय कन्नौजे सर एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल सर की दिशा निर्देश व सीईओ श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो मैडम के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छाग्रहियों के साथ ग्रामीणों का विशेष सहयोग मिल रहा है । बहुत ही जल्दी ब्लैक स्पॉट को स्वच्छ व सुंदर बना लिया जायेगा उस स्थान का सौंदर्यकरण करने ग्रामीणों के साथ चौपाल करने की योजना बनी है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments