खैरझिटी पंचायत में 22 दिनों से ताला बंद, जिपं. सदस्य श्यामकर के अश्वशन बाद माने ग्रामीण

खैरझिटी पंचायत में 22 दिनों से ताला बंद, जिपं. सदस्य श्यामकर के अश्वशन बाद माने ग्रामीण

उपरवाह   :  ग्राम पंचायत खैरझिटी के आक्रोषित ग्रामीणों ने 1 अक्टूबर को पंचायत भवन में सरपंच सचिव के कार्यों से नराजगी व जाँच नही होने पर ताला जड़ दिया था। 11 सितंबर
को एसडीएम कार्यलय का घेराव कर जाँच की मांग की गई थी। जाँच नही होने पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन में ताला जड़ दिया था। जिला पंचायत सदस्य व डोंगरगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्यामकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाक़ात कर सरपंच सचिव पर उचित कार्यवाही की मांग की जिस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्रामीणों को जाँच कराकर उचित कार्यवाही होने का आश्वासन दिया। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य व डोंगरगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने तहसीलदार सहित अधिकारियो को खैरझिटी लेकर पहुचे।

राजेश श्यामकर ने ग्रामीणों को सरपंच सचिव पर उचित कार्यवाही व जाँच कराने आश्वासन दिया श्री श्यामकर के काफी समझाइस बाद ग्रामीण ताला खोलने तैयार हुवे। जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर  , तहसीलदार , योगेश खत्री  , ग्राम पटेल मानदास साहू , सुरेश विश्वकर्मा , दसरथ सिन्हा सहित ग्रामीणों के मौजूदगी में पंचायत भवन का ताला खोला गया। राजेश श्यामकर ने जल्द हीं जाँच कराकर सरपंच सचिव पर कार्यवाही करने का अस्वासन दिया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments