पास्ट चौम्पियन एथलीट चयन हेतु 12 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

पास्ट चौम्पियन एथलीट चयन हेतु 12 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : भारत सरकार क़े खेलो इंडिया योजना अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जिला फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र, कसडोल संचालित है। उक्त प्रशिक्षण केंद्र मे खेलो इंडिया लघु केंद्र की गाइडलाईन अनुसार 1 पास्ट चौम्पियन एथलीट (महिला या पुरुष ) की नियुक्ति हेतु आवेदन 12 नवम्बर 2024 तक आमंत्रित किया गया है।

पास्ट चौम्पियन एथलीट नियुक्ति क़े लिए निर्धारित योयता मे पहली प्राथमिकता सम्बंधित खेल क़े मान्यता प्राप्त एनएसएफ या एसोसियेशन क़े तहत मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। दूसरी प्राथमिकता मान्यता प्राप्त एनएसएफ  द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चौम्पियनशिप मे पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा या खेलो इंडिया गेम्स मे पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा हो।तीसरी  प्राथमिकता राष्ट्रीय  एआईयू पिछली चौम्पियनशिप  मे पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा हो तथा चौथी प्राथमिकता मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल विगत चौम्पियनशिप मे राज्य का प्रतिनिधित्व या खेलो इंडिया गेम्स मे भागीदारी को दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एनआईएस को भी मान्य किया जायेगा।
अभ्यर्थी अपने बायोडाटा क़े साथ 12 नवम्बर 2024 को कार्यालयीन दिवस मे संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आरटीओ परिसर बलौदाबाजार मे जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थीयों का साक्षात्कार हेतु पृथक से जानकारी दी जायेगी। आवेदन फॉर्म जिला कार्यालय एवं वेब साइट एचटीटीपी स्लेस बलौदाबाजार डॉट जीओव्ही डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments