राजनांदगांव 26 अक्टूबर 2024 : कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग आज छुरिया विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र कलडबरी में पोट्ठ लईका पहल के तहत आयोजित पालक चौपाल में शामिल हुए। कलेक्टर एवं एसपी को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने पालक चौपाल में उपस्थित माताओं से बातचीत कर बच्चों के स्वास्थ्य एवं खान-पान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थानीय खान-पान में भरपूर पोषक तत्वों मौजूद होते हैं। जिनके सेवन से बच्चे सुपोषित हो सकते हैं।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कुपोषण की श्रेणी से बाहर आए सुपोषित बच्चों की माताओं से प्रतिक्रिया ली और बधाई दी। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में नन्हीं बच्ची देविशा का रेडू टू ईट से बनी केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। कलेक्टर एवं एसपी ने नन्हीं बच्ची देविशा को आशीर्वाद दिया और जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने गर्भवती माताओं की गोद भराई कर सुपोषण किट प्रदान किया। गर्भवती माताओं पोषणयुक्त खान-पान रखने की सलाह दी, ताकि शिशु स्वस्थ एवं सुपोषित रहे। कलेक्टर एवं एसपी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में पोट्ठ लईका पहल से कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में आए बच्चों के पालकों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चे के पालक से अन्य कुपोषित बच्चों के पालकों से संपर्क कर सुपोषण के संबंध में जानकारी देने का आग्रह
Comments