इंदिरा नगर नाले की समास्या को लेकर पार्षद राजेश गुप्ता चंपू कलेक्टर को सौंपेंगे सोमवार को ज्ञापन

इंदिरा नगर नाले की समास्या को लेकर पार्षद राजेश गुप्ता चंपू कलेक्टर को सौंपेंगे सोमवार को ज्ञापन

राजनांदगांव : इंदिरा नगर वार्ड नं.41 श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या नाला है,जहां के रहवासियों को बरसात में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा बारिश का पानी घरों में पानी घुस जाने से अनेक जहरीले जीव जंतुओं से चुनौती से दो चार होना पड़ता है तथा हमेशा महिलाओं - बाल बच्चों  में भय का वातावरण बना रहता है।इंदिरा नगर के वाशिंदों की समास्या  के निदान के लिए विगत दो माह पूर्व क्षेत्रीय पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने इंदिरा नगर स्थित नाला चौड़ीकरण गहरीकरण व नाले के उपर रसूखदार   लोगों के द्वारा नाले के उपर एवं नाले के आसपास अवैध कब्जा हटाने नाला निर्माण हुये वृहद  स्तर पर हुये भ्रष्टाचार की जांच की  मांग को लेकर 31 जुलाई दिन बुधवार को धरना प्रदर्शन करते हुए ईमाम चौक (महावीर चौक) स्थित हनुमानजी मंदिर के सामने फ्लाईओवर के नीचे भारी बारिश के बीच वार्डवासियों  की मौजूदगी आमरण अनशन शुरू किया गया था।जिसके तारतम्य में आयुक्त नगर पालिक निगम द्वारा 31 जुलाई दिन बुधवार को ही गोधूलि बेला में आमरण अनशन स्थल पर लिखित में पत्र सौंपा गया था कि उक्त मांगो को हर हाल में बारिश खत्म होने के पश्चात सप्ताह भर के भीतर पूर्ण कर दी जायेगी और इस पत्र का निगम के संदेश वाहक कर्मी द्वारा स्थल पर ही माईक से वाचन किया गया।उक्त शासकीय पत्र के पठन के पश्चात वार्ड के लोगों से रजामंदी के बाद आमरण अनशन को स्थागित कर दी गई थी।

परंतु दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा मांगो को पूर्ण करने  लिखित में  आश्वस्त करने के बावजूद आज दिनांक तक इंदिरा नगर नाले को देखने की जहमत नहीं उठाई गई।और बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इस मामले को पूर्ण करने के लिए आम जनता के साथ सड़क की लड़ाई धरना प्रदर्शन करने पर राजनीतिक द्वशवस मुझ पर अनेक आरोप लगाकर उलझाने का काम किया गया ताकि नाले निर्माण कार्य में हुए वृहद स्तर पर हुए भ्रष्टाचार सामने आने ना पाये।जनहित में पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने कहा कि मेरा एक- एक खून का कतरा इंदिरा नगर के मतदाताओं के लिए समर्पित है।जनता का आशीर्वाद मेरे सर के उपर है,तथ मुझे ईश्वर के उपर  पूर्ण विश्वास है और यही विश्वास एवं भरोसा के बदोलत मैं इंदिरा नगर के हर समास्याओं एवं दुखः सुख  में  खड़ा रहूंगा,भले ही मुझे मेरे विरोधी  जेल भिजवाने के  लिए षड़यंत्र रचते रहे सच तो सच रहेगा।जब तक शरीर में प्राण है इंदिरा नगर वासियों की सेवा का प्रयास सतत् जारी रहेगा।जनहित के उक्त मांगो को पूर्ण करने आज दिनांक 28/10/2024 दिन सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments