राजनांदगांव : दीपावली पर्व को महज 2 दिन शेष है। छत्तीसगढ़ में कुंभकारों द्वारा मिट्टी से दीये सहित अन्य उपयोगी सामग्रियां बनाई जाती है। युवा नेता परस साहू ने कुम्हारों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के उद्देश्य से दीपावली त्योहार पर मिट्टी से बने दीये, माता लक्ष्मी, गणेश, कुबेर और ग्वालिन की प्रतिमा, कलश, कलोरी आदि स्वदेशी सामग्री की खरीदारी कर उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है। ताकि वे भी दिवाली खुशहाली से मना सके। स्थानीय कुम्हार आज अपना मूल व्यवसाय को छोड़ने की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने मूल व्यवसाय की ओर वापस लाने और प्रतिभा को निखारने की जरूरत है।
Comments