शराब के कारोबार के लिए गौरव ग्राम को कलंकित कर रही सरकार : कांग्रेस

शराब के कारोबार के लिए गौरव ग्राम को कलंकित कर रही सरकार : कांग्रेस

 

राजनांदगाव  :गौरव ग्राम घुमका के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं चिंताराम जी द्विवेदी के परिजन एवं छ ग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर प्रमाणित आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के अवैध कारोबारों को संरक्षण देने के लिए भाजपा सरकार अब राजधर्म भी भूल गई है पूर्व छ ग सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास ग्राम को गौरव ग्राम घोषित किया गौरव ग्राम घुमका में शराब दुकान हटाने 4 अक्टूबर 2011 को जन आंदोलन हुआ तब मार्च 2012 में उसी नीतिगत निर्णय से घुमका का शराब दुकान हटा था अब उसी गौरव ग्राम में शराब दुकान खोलने का खेल खेलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान पर भाजपा सरकार आमादा है सबसे दुर्भाग्य जनक बात यह है कि इस खेल में ना तो किसी की मांग है और ना ही किसी ने इस प्रकार का आवेदन दिया है लेकिन राजनांदगांव आबकारी विभाग के अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत घुमका को पत्र लिखकर सकारात्मक प्रतिक्रिया जनता के बीच में होने की बात कह कर यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में अब कृषि नहीं शराब ही मुख्य व्यवसाय हो गया है।

 राजनांदगांव के सहायक आयुक्त आबकारी के काले कारनामे को सरकार सहित जनता जानती है और ऐसे अधिकारी को राजनांदगांव में पदस्थ कर डॉ रमन सिंह के निर्वाचन जिले को बदनाम करने की प्रमाण भी बताया है क्योंकि राजनांदगांव डॉ रमन सिंह के विधानसभा के जिला मुख्यालय में अवैध निर्माण में शराब दुकान खोलकर सरकार ने यह मनसा साफ कर दिया था कि डॉ रमन सिंह से बड़ा शराब का कारोबार है ।

शराब दुकान के लिए ग्राम सभा की बैठक बुलाने आदेशात्मक पत्र प्रशासनिक आतंकवाद का जीता जागता उदाहरण के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान और सरकार की नीति के विपरीत है जिसके लिए पत्र लिखने वाली अधिकारी पर कार्यवाही आवश्यक है क्योंकि चिखली शराब दुकान मामले में बड़े अधिकारियों को फंसाने के बाद अब निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को फसाने का भी खेल अब चालू हो गया है क्योंकि आने वाले समय में स्थानीय चुनाव होने है ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था को बदहाल करने का भी यह सरकार के संरक्षण में प्रशासनिक खेल है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments