परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :इस पहल के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को " कॉप ऑफ द मंथ " चुना जाएगा। एवं प्रत्येक माह विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
माह अक्टूबर में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उप निरीक्षक जयप्रकाश नेताम, सहायक उप निरीक्षक मनीष वर्मा, आरक्षक गंगाधर सिन्हा की थाना पांडुका एवं गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत बैंक एवं एटीएम में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने में विषेश भूमिका रही।
इसी क्रम में उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता की थाना मैनपुर के हत्या के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही
आरक्षक दिलीप निषाद, आरक्षक हरीश शांडिल्य के द्वारा गुम नाबालिक बालक को 02 घंटे के भीतर सकुशल परिवार को सुपुर्द करने में इनकी विशेष भूमिका रही।
Comments