डी पी एस राजनांदगांव की तीन सब जुनियर बालिका टीमें भूबनेश्वर में जुनियर एन बी ए द्वारा आयोजित 3x3 बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में

डी पी एस राजनांदगांव की तीन सब जुनियर बालिका टीमें भूबनेश्वर में जुनियर एन बी ए द्वारा आयोजित 3x3 बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में

 

राजनांदगांव :बास्केटबाॅल की नर्सरी राजनांदगांव का दबदबा देश में लगातार बना हुआ है। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की सब जुनियर आयु वर्ग की चार टीमें भुवनेश्वर में दिनांक 27-29 अक्टूबर तक आयोजित ए सी जी एन बी ए बास्केटबाॅल लीग में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंची थी। उनमें से तीन टीमों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में बास्केटबाॅल खेल की नर्सरी बनायी गई हैं जिसमें आठ वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिकाओं को चयनित कर उन्हे अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव, कालवा राधा राव, गीता यादव, बबिता तिग्गा, सुनयना निषाद, दिपशिखा इक्का द्वारा लगातार साइंटिफिक ढंग से ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के एक्सपर्ट कोचेस की टीम सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी के सहयोग से वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टेलेंट सर्च कार्यक्रम चला रही है और वहां से रॉ टेलेंटेड बालिकाओं को खोजकर तराशने का कार्य कर रही है उसी का नतीजा है कि डी पी एस की टीम हर आयु समुह की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में 8 से अधिक आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की नर्सरी बनायी गयी है। डी पी एस ने सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी के सहयोग से हाईट हंट कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। इनके द्वारा उंची कद के बालक बालिकाओं को चयनित कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। और उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए तैयारी कराकर उन प्रतियोगिताओं में भाग लेने भेजा जाता है। डी पी एस खेलों इंडिया एकेडमी राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम मनामा, बहरीन में आयोजित आई एस एफ जिमनेशियाड में भाग ले रही है। 

भुवनेश्वर में एन बी ए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, एवं छत्तीसगढ़ की बालक एवं बालिका टीमें भाग लेंगी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की चार टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही थी। चारों ही टीमें प्रिय क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी थी। परन्तु एक टीम दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की अ टीम से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:- रूमी कंवर, आर्या विजय अवारे, भावना बैरवा, नंदनी, इशिका साहु, पलक पंचबुद्धे, सुभोश्री पाल, सुरूची टोप्पो, राधिका हरीजन, तिक्षा, निशा हरीजन, दर्शना भट्टाचार्यजी, तिलेश्वरी, डेमिन, वेदिका एवं पावनी कोडापे टीम की कोच अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी एवं एन आई एस से सर्टिफाइड प्रशिक्षक गीता यादव है । राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त बालिका खिलाड़ियों को स्कूल प्रशासन और खेलप्रेमीयों ने शुभकामनाएं दी हैं।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments