इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि 10 में से 4 फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तान ही रिटेन नहीं किए हैं, जिनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और फाफ डुप्लेसी शामिल हैं। इसके अलावा और भी कई ऐसे धुरंधर हैं, जिन्हें उनकी टीम ने रिटेन नहीं किया है। कौन हैं वे खिलाड़ी? आइए जानते हैं विस्तार से।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान फाफ को किया रिलीज
दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट टीमों में से एक आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। बड़ी खबर ये है कि आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डुप्लेसी को रिटेन नहीं किया। साथ ही अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टीम से बाहर हो गए हैं। बेंगलुरु ने ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को भी रिटेंशन लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पास 3 राइट टू मैच कार्ड होंगे। ऐसे में वे 3 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीद सकते हैं। इन खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज की टीम में वापस आ सकते हैं।
RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
विराट कोहली – 21 करोड़ रुपये
रजत पाटीदार – 11 करोड़ रुपये
यश दयाल – 5 करोड़ रुपये
RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन, रीस टॉपली, अनुज रावत (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, विजयकुमार वैशाख, मनोज भांडगे, महिपाल लोमरोड़, मयंक डागर, राजन कुमार, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरव चौहान, अल्जारी जोसेफ, टॉम करन।
लखनऊ ने कप्तान राहुल को किया रिलीज
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वहीं एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। इस फैसले के पीछे राहुल की टी20 में धीमी बल्लेबाजी और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के साथ अनबन को कारण माना जा रहा है। टीम ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान की पसंद पर फिनिशर निकोलस पूरन को बरकरार रखा है।
LSG ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
निकोलस पूरन – 21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई – 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव – 11 करोड़ रुपये
आयुष बडोनी – 4 करोड़ रुपये
महोसिन खान – 4 करोड़ रुपये
LSG ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, देवदत्त पडिक्कल, अमित मिश्रा, युद्धवीर चरक, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, अरशद खान, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी.
दिल्ली ने कप्तान पंत को नहीं किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अगले सीजन के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें कप्तान ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं है। इसकी वजह पंत और सह-मालिक जीएमआर-जेएसडब्ल्यू प्रबंधन के बीच खिलाड़ियों पर फैसले में असहमति बताई जा रही है। पंत चाहते थे कि उन्हें टीम के फैसले में अधिक स्वतंत्रता मिले, लेकिन फ्रेंचाइजी सहमत नहीं थी। वहीं पूर्व कोचिंग स्टाफ में शामिल रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली अब टीम में नहीं हैं, ऐसे में पंत नए स्टाफ के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए हैं। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, नीलामी में पंत पर बड़ी बोली लगने की संभावना है और उनका मूल्य 25 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
DC ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
ट्रिस्टन स्टब्स – 10 करोड़ रुपये
अक्षर पटेल – 16.5 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव – 13.25 करोड़ रुपये
अभिषेक पोरेल – 4 करोड़ रुपये
DC ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), पृथ्वी शॉ, यश ढुल, ललित यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख सलाम, सुमित कुमार, स्वास्तिक छिकारा, एनरिक नॉर्खिया, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, शे होप, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने कप्तान को किया रिलीज
आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी रिटेंशन में कुल 6 खिलाड़ियों को रखा है। वहीं, पिछले सीजन टीम की कप्तानी संभालने वाले अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर और फ्रेंचाइजी के बीच समझौता नहीं हो पाया था। यही वजह रही कि वो रिलीज किए गए हैं। इसके अलावा, आईपीएल 2024 में टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) को भी रिलीज कर दिया है। पिछले सीजन में प्लेऑफ मुकाबलों को छोड़कर स्टार्क का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसलिए फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर मोटी राशि खर्च करने का फैसला नहीं लिया है।
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
सुनील नरेन – 12 करोड़ रुपये
रिंकू सिंह – 13 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती – 12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा – 4 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल – 12 करोड़ रुपये
रमणदीप सिंह – 4 करोड़ रुपये
KKR ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर।
पंजाब ने अपनी लगभग पूरी टीम को ही कर दिया रिलीज
पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन करने का फैसला किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पंजाब ने अपनी लगभग पूरी टीम को ही रिलीज कर दिया है। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है, जिन्होंने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा, पिछले सीजन में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब टीम को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने कप्तान की भी तलाश करनी होगी।
PBKS ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रिंस चौधरी, तनय त्यागराजन, आशुतोष शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, क्रिस वोक्स, राइली रूसो।
मुंबई इंडियंस ने टीम डेविड को दिखाया बाहर का रास्ता
आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दमदार वापसी के लिए पहले कदम उठा लिया है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें पिछले सीजन बल्ले से जमकर रन बरसाने वाले टीम डेविड का नाम भी शामिल है।
MI ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
रोहित शर्मा- 16.30 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या- 16.35 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा- 8 करोड़ रुपये
MI ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।
गुजरात ने शमी को किया रिलीज
शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने वाली गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने भी ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का खुलासा कर दिया है, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल को रिटेन करने के साथ तीन और प्लेयर्स को भी रिटेन करने का फैसला किया है। इसमें सबसे चौंकाने वाला फैसला टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है, जो 2023 के आखिर में वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने की वजह से पिछले सीजन नहीं खेल सके थे। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, और उनकी खराब फिटनेस के चलते आगामी ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
GT ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
शुभमन गिल – 16.5 करोड़ रुपये
राशिद खान – 18 करोड़ रुपये
साई सुदर्शन – 8.5 करोड़ रुपये
शाहरुख खान – 4 करोड़ रुपये
राहुल तेवतिया – 4 करोड़ रुपये
GT ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार, केन विलियमसन, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वारियर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा।
राजस्थान में जोस बटलर और अश्विन को किया रिलीज
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अगले सीजन के लिए कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन उन्होंने टीम के लिए पिछले कुछ साल से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया। साथ ही उन्होंने जोस बटलर को भी रिटेन नहीं किया है।
RR ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
संजू सैमसन – 18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़ रुपये
रियान पराग – 14 करोड़ रुपये
संदीप शर्मा – 14 करोड़ रुपये
शिमरन हेटमायर – 11 करोड़ रुपये
ध्रुव जुरेल – 4 करोड़ रुपये
RR ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़।
Comments