साल का दूसरा आखिरी महीना शुरू हो गया है. जी हां, आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने भी साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा देश के कई शहरों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने या किसी अन्य काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए.
किस मौके पर बैंक बंद रहेंगे
नवंबर में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कई त्योहार भी हैं. वहीं, विधानसभा चुनावों के चलते बैंकों की छुट्टियां बढ़ गई हैं. आरबीआई की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक-
1 नवंबर 2024 को दिवाली अमावस्या के चलते अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, शिलांग, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
2 नवंबर 2024 को बलि प्रतिपदा के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, मुंबई, नागपुर, लखनऊ के बैंक बंद रहेंगे.
7 नवंबर 2024 को छठ पर्व के अवसर पर कोलकाता, पटना, रांची के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
8 नवंबर 2024 को छठ पर्व के कारण पटना, रांची, शिलांग के बैंक बंद रहेंगे.
12 नवंबर 2024 को इगास-बग्वाल के अवसर पर देहरादून के सभी बैंक बंद रहेंगे.
15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला के बैंक बंद रहेंगे.
18 नवंबर 2024 को कनकदास के कारण बैंगलोर में बैंक बंद रहेंगे.
शिलांग में बैंक 23 नवंबर 2024 को सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बंद रहेंगे.
बैंक साप्ताहिक अवकाश
सभी बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इस हिसाब से नवंबर में 3,10,17, 24 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 9 (दूसरा शनिवार) और 23 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे
इस महीने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने वाले हैं. इन दोनों राज्यों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन बैंक बंद रहेंगे.
Comments