परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : कल क्षेत्र में सभी जगह गोवर्धन पुजा का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में कल ग्राम रसेला में सुआ नृत्य प्रतियोगिता में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव रसेला पहुंच कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात वे ग्राम मेड़कीडबरी में मातर महोत्सव के आयोजन में शामिल होने पहुंचे, जहां ग्राम वासियों ने बाजे गाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किये। एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम शामिल हुए। सबसे पहले उन्होंने मंंच में पुजा अर्चना कर सभा को संबोधित करते हुए सभी क्षेत्र वासियों को गोवर्धन पुजा की शुभकामनाएं दी। एवं रंगमंच निर्माण हेतु विधायक के द्वारा घोषणा की गई, साथ ही जिम सेंटर एवं महिलाओं को वाद्ययंत्र हेतु नकद दस हजार राशि भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती ढेलेस ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मेड़कीडबरी, विशिष्ट अतिथि सैय्यद चिराग अली जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर ,साथ ही बिगेन्द्र ठाकुर सरपंच रसेला, मुलचंद सोरी उपसरपंच,उदेराम नायक ग्राम पटेल,दयालु राम सरपंच कोठीगांव,बिगेन्द्र सरपंच ग्राम पंचायत पंडरीपानीगोंड़,प्रताप सिंह नेताम सरपंच ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा, ईश्वर नेताम,टकेश नेताम, आत्माराम ठाकुर,जनक ध्रुव, कुमार सिंह मरकाम ग्राम प्रमुख,लखन ध्रुव,धनसाय ध्रुव, पंचराम ध्रुव, दौलत राम ध्रुव, ग्राम प्रमुख, श्रीमती फुलकुंवर पंच, श्रीमती देवकी कंवर पंच, श्रीमती किरण ध्रुव पंच, आनंद जायसवाल पंच उपस्थित के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ट नागरिक गण उपस्थित रहे।
वहीं इस अवसर पर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक विभाग छत्तीसगढ़ विधायक बिन्द्रानवागढ़ जनक ध्रुव के सौजन्य से धरती के श्रृंगार का आयोजन रात्रि नौ बजे रखा गया है। जिसमें ग्राम वासियों सहित क्षेत्र के लोग इस आयोजन में बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर पर ग्रामवासियों के द्वारा विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपको हम सभी ग्राम वासियों की ओर से बहुत बहुत आभार कि आपने हमारे आमंत्रण को स्वीकार करते हुए इस त्यौहार पर वनांचल के इस छोटे से गांव में रात 10 बजे पहुंचकर हमारे कार्यक्रम को सफल बनाए। जिस विधायक ने कहा कि मेरा लगाव इस क्षेत्र के लिए हमेशा से रहा है और आगे भी रहेगा,जब आप लोगों को कुछ समस्या व तकलीफ हो तो मुझे आधी रात को भी याद कर सकते हैं मैं आप लोगों के दुःख दर्द में हमेशा साथ रहूंगा।
Comments