छत्तीसगढ़ में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगानी जरूरी : विष्णु लोधी

छत्तीसगढ़ में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगानी जरूरी : विष्णु लोधी

 

 

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत चिंताजनक होती जा रही है। हाल ही में बलौदाबाज़ार ज़िले के दामाखेड़ा में कबीर पंथ के सर्वोच्च गुरु प्रकाश सोनी साहब के सुपुत्र उदित मुनि जी पर हुए हमले की घटना न केवल निंदनीय है, बल्कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। धार्मिक गुरुओं पर इस तरह का हमला समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर सीधा आघात है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

यह घटना यह दर्शाती है कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह असफल हो चुकी है। इस गंभीर घटना के बाद राज्य की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है, और ऐसे में जिम्मेदार नेताओं और अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की आवश्यकता है। प्रदेश के गृहमंत्री से मैं तत्काल इस्तीफे की मांग करता हूं क्योंकि यह उनकी जिम्मेदारी थी कि प्रदेश के नागरिकों और धार्मिक गुरुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

विष्णु लोधी ने छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ नेताओं और शासन-प्रशासन से यह आग्रह किया कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कठोरतम दंड दिया जाए। छत्तीसगढ़ की जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रशासन को और अधिक प्रभावी कदम उठाने होंगे। प्रदेश का हर नागरिक और धार्मिक स्थान सुरक्षित रहे, यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments